ETV Bharat / state

श्याम नगरी बनेगी क्लीन एंड ग्रीन सिटी, खुलेगा DySP कार्यालय, जानें और क्या आया सीकर के हिस्से - RAJASTHAN BUDGET 2025

राजस्थान बजट 2025 से सीकर को क्या कुछ मिला है, पढ़िए...

सीकर के लिए राजस्थान बजट
सीकर के लिए राजस्थान बजट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2025, 8:59 AM IST

सीकर : बजट में प्रसिद्ध धार्मिक नगर खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की भारी आवक व वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए खाटूधाम को एंड ग्रीन सिटी के रूप में' करने व पुलिस उप कार्यालय बनाने की घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घोषणा में केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तहत खाटूश्यामजी सहित 15 शहरों को 900 करोड़ रुपए का कोष गठित कर आगामी तीन वर्षों में किए जाने की घोषणा की है.

गत बजट में खाटूश्यामजी को दिव्य और भव्य बनाने के लिए 100 करोड़ की राशि खर्च करने का ऐलान किया था. वह बजट अभी घोषणा में ही अटक कर रह गया है. वहीं, इससे पहले वर्ष 2024 में केन्द्र सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 254 करोड़ का बजट पास करते हुए वर्ष 2026 जून तक रींगस खाटूश्यामजी की 17.9 किमी तक की रेल लाइन बिछाने का मामला भी भूमि आवप्ति के चलते ठंडे बस्ते में चला गया है.

पढे़ं. राजस्थान बजट : अलवर जिले के लिए खुला 'पिटारा', जानिए क्या मिली सौगातें

ऐसे में श्याम भक्त व स्थानीय जनता को विकास के सपनों में ही उलझ कर रह गए हैं. रोजाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आवक के चलते यहां भारी तादाद में बने होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशाला के कारण यहां सीवरेज प्लान बेहद जरूरी है. इसके अलावा भीड़‌भाड़ व मेले के आयोजन के चलते आसपास के गांवों को लोगों को आने जाने में परेशानी से निजाद दिलाने के लिए रिंग रोड की महती जरूरत है. सरकार और प्रशासन भी हर बार जुगाड़ी व्यवस्थाओं के चलते मेला भराता आ रहा है, जबकि लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यहां स्थाई प्लान की जरूरत है.

चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार, खाटूश्यामजी को हमेशा प्राथमिकता दी है. पहले केंद्र सरकार ने 1100 करोड़ के बजट से लिंक रोड सहित सुलभ शौचालय, विश्रम भवन, पार्क आदि विकसित किए. तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खाटूश्यामजी को नगरपालिका की सौगात दी थी. वर्तमान सरकार ने भी खाटू को कई सौगात दी है. पूर्व की घोषणाओं के वादे को भी सरकार पूरा करेगी. : मुकेश शर्मा (रामूका), अध्यक्ष, भाजपा मंडल खाटूश्यामजी

सीकर : बजट में प्रसिद्ध धार्मिक नगर खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की भारी आवक व वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए खाटूधाम को एंड ग्रीन सिटी के रूप में' करने व पुलिस उप कार्यालय बनाने की घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घोषणा में केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तहत खाटूश्यामजी सहित 15 शहरों को 900 करोड़ रुपए का कोष गठित कर आगामी तीन वर्षों में किए जाने की घोषणा की है.

गत बजट में खाटूश्यामजी को दिव्य और भव्य बनाने के लिए 100 करोड़ की राशि खर्च करने का ऐलान किया था. वह बजट अभी घोषणा में ही अटक कर रह गया है. वहीं, इससे पहले वर्ष 2024 में केन्द्र सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 254 करोड़ का बजट पास करते हुए वर्ष 2026 जून तक रींगस खाटूश्यामजी की 17.9 किमी तक की रेल लाइन बिछाने का मामला भी भूमि आवप्ति के चलते ठंडे बस्ते में चला गया है.

पढे़ं. राजस्थान बजट : अलवर जिले के लिए खुला 'पिटारा', जानिए क्या मिली सौगातें

ऐसे में श्याम भक्त व स्थानीय जनता को विकास के सपनों में ही उलझ कर रह गए हैं. रोजाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आवक के चलते यहां भारी तादाद में बने होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशाला के कारण यहां सीवरेज प्लान बेहद जरूरी है. इसके अलावा भीड़‌भाड़ व मेले के आयोजन के चलते आसपास के गांवों को लोगों को आने जाने में परेशानी से निजाद दिलाने के लिए रिंग रोड की महती जरूरत है. सरकार और प्रशासन भी हर बार जुगाड़ी व्यवस्थाओं के चलते मेला भराता आ रहा है, जबकि लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यहां स्थाई प्लान की जरूरत है.

चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार, खाटूश्यामजी को हमेशा प्राथमिकता दी है. पहले केंद्र सरकार ने 1100 करोड़ के बजट से लिंक रोड सहित सुलभ शौचालय, विश्रम भवन, पार्क आदि विकसित किए. तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खाटूश्यामजी को नगरपालिका की सौगात दी थी. वर्तमान सरकार ने भी खाटू को कई सौगात दी है. पूर्व की घोषणाओं के वादे को भी सरकार पूरा करेगी. : मुकेश शर्मा (रामूका), अध्यक्ष, भाजपा मंडल खाटूश्यामजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.