कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET 2025) के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित होगी. जिसके जरिए कैंडीडेट्स 4 साल के इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) है.
एजुकेशन एक्सपर्ट कमल सिंह चौहान ने बताया कि इस परीक्षा के जरिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और अन्य केंद्रीय और स्टेट यूनिवर्सिटीज से बीए, बीएड और बीएससी बीएड कर सकते हैं. आईटीईपी कार्यक्रम उन छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है. इसके लिए 16 मार्च रात 11:30 तक आवेदन किया जा सकता है. भुगतान जमा करने के लिए इसी दिन रात 11:50 तक का समय दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा पूरी होने के बाद 18 से 19 मार्च तक ऑनलाइन करेक्शन का मौका दिया जाएगा. इस एंट्रेंस एग्जाम को 12वीं में पढ़ रहे और पास कर चुके विद्यार्थी दे सकते हैं.
पढ़ें: NCET 2024: IIT-NIT के BEd कोर्स में ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, अब विद्यार्थी 15 मई तक कर सकेंगे आवेदनसीबीटी मोड पर होगी 13 लैंग्वेज में परीक्षा:
एक्सपर्ट चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से शुरू किया गया है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर ली जाएगी. जिसमें 13 लैंग्वेज, हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट इन्फॉर्मेशन बुलेटिन ध्यान से पढ़ें, ताकि वे पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियां सटीक समझ सकें.
पढ़ें: NTA ने यूजीसी नेट 2024 एग्जाम के लिए नई तारीखों की घोषणा की, जानिए पूरी डिटेल - NTA NEW EXAM DATES
इस परीक्षा के पेपर में चार पार्ट होंगे, 181 से 160 का देना होगा जवाब:
- भाषा दक्षता (दो लैंग्वेज में): प्रत्येक भाषा में 23 में से 20 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. ऐसे में 46 में से 40 प्रश्न का जवाब देना होगा.
- डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट (तीन): प्रत्येक विषय में 28 में से 25 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. इस पार्ट 84 प्रश्न में 75 करने हैं.
- जनरल टेस्ट: 28 में से 25 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
- टीचर एप्टीट्यूड: 23 में से 20 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
- इन सबको मिलाकर 181 में से 160 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
- इस प्रश्न पत्र को करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.