ETV Bharat / state

रामगढ़ पशु हत्या मामला: ज्ञानदेव आहुजा बोले- मैं क्षेत्र में होता तो कर देता हंगामा, भले ही प्रदेश में हमारी सरकार है - GYANDEV AHUJA RAMGARH INCIDENT

रामगढ़ में पशु हत्या की घटना को लेकर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

Gyandev Ahuja ramgarh incident
रामगढ़ पशु हत्या मामला (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 4:07 PM IST

अलवर : भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने रामगढ़ क्षेत्र में हाल ही में हुई पशु हत्या की घटना को लेकर कहा कि इस घटना से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है. उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया. आहूजा ने कहा कि यदि वह घटना के समय क्षेत्र में होते, तो वह इस मामले पर बड़ा हंगामा करते, भले ही प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के नेता जय आहूजा ने मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा की है और जिला प्रशासन तथा पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्ञानदेव आहूजा ने रामगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पशु हत्या की घटना कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा की गई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से इस मामले पर बातचीत के बाद सरकार की तरफ से उचित कार्रवाई की जाने की बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि नसवारी चौकी और अलावड़ा चौकी को गौरक्षा के लिए बनाया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से हटा दिया.

इसे भी पढ़ें- मुस्लिम समाज की बैठक में पशु वध की घटना की निंदा, आरोपी परिवार का समाज ने किया बहिष्कार

3 आरोपी गिरफ्तार : आहूजा ने कहा कि वह अब तक की हुई कार्रवाई से संतुष्ट हैं और उन्होंने यह भी संभावना जताई कि इस मामले में आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रामगढ़ के मिलकपुर गांव में एक घर की तलाशी के दौरान पशु अवशेष मिले थे, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश था. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अलवर : भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने रामगढ़ क्षेत्र में हाल ही में हुई पशु हत्या की घटना को लेकर कहा कि इस घटना से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है. उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया. आहूजा ने कहा कि यदि वह घटना के समय क्षेत्र में होते, तो वह इस मामले पर बड़ा हंगामा करते, भले ही प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के नेता जय आहूजा ने मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा की है और जिला प्रशासन तथा पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्ञानदेव आहूजा ने रामगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पशु हत्या की घटना कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा की गई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से इस मामले पर बातचीत के बाद सरकार की तरफ से उचित कार्रवाई की जाने की बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि नसवारी चौकी और अलावड़ा चौकी को गौरक्षा के लिए बनाया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से हटा दिया.

इसे भी पढ़ें- मुस्लिम समाज की बैठक में पशु वध की घटना की निंदा, आरोपी परिवार का समाज ने किया बहिष्कार

3 आरोपी गिरफ्तार : आहूजा ने कहा कि वह अब तक की हुई कार्रवाई से संतुष्ट हैं और उन्होंने यह भी संभावना जताई कि इस मामले में आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रामगढ़ के मिलकपुर गांव में एक घर की तलाशी के दौरान पशु अवशेष मिले थे, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश था. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.