दौसा: नेशनल हाइवे 21 के ठिकरिया मोड़ पर हुए एक सड़क हादसे को चलती बाइक से देखना एक युवक को भारी पड़ गया. हादसा देखने के चक्कर में युवक ने बाइक आगे चल रहे टैंकर में घुसा दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के चिथड़े उड़ गए और युवक की मौत हो गई. बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी उदय मीना ने बताया कि बाइक सवार युवक नितिन कुमार मीना (27) पुत्र महेश कुमार मीना निवासी हुड़ला, ठिकरिया मोड़ पर हुए हादसे की तरफ देख रहा था. तभी वह आगे चल टैंकर से टकरा गया. जिसे इलाज के लिए सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
गौरतलब है कि शनिवार को ठिकरिया मोड़ पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें सिकराय में प्राथमिक उपचार के बाद दौसा रेफर कर दिया गया. इस दौरान बालाजी मोड़ की तरफ से एक युवक बाइक से दौसा की तरफ जा रहा था. जो स्पीड में चलती बाइक से रोड पर पड़े घायलों और भीड़ को देख रहा था. इसी दौरान उसने बाइक आगे चल रहे ट्रक में घुसा दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक युवक के शव को सिकराय अस्पताल में रखवा दिया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: हादसे की सूचना मिलते ही बालाजी थाना पुलिस मौके और पहुंची. बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी उदय मीना ने बताया कि बाइक सवार ठिकरिया मोड़ पर हुए हादसे को चलती बाइक से देख रहा था. इसी दौरान उसने आगे चल रहे टैंकर में बाइक घुसा दी. युवक को सिकराय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
चार हादसों में गई तीन जान: गौरतलब है कि ठिकरिया मोड़ पर बीते तीन दिनों में ये चौथा हादसा है. जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों के अनुसार ठिकरिया मोड़ पर एनएचएआई की ओर से एक कट बनाया गया है. लेकिन कट पर यू-टर्न लेते समय वाहनों के खड़े होने की जगह नहीं होने की वजह से इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं. मामले की जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों को होने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया है. जिसका नतीजा है कि बीते तीन दिनों में अब तक ठिकरिया मोड़ पर चार हादसे हो चुके हैं. जिसके कारण एक महिला सहित तीन लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है.