ETV Bharat / state

चलती बाइक से सड़क हादसे को देखना युवक को पड़ा भारी, टैंकर से टकराया, मौत - BIKER DIED IN ROAD ACCIDENT

दौसा के ठिकरिया मोड़ पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक चलती बाइक से एक अन्य हादसे को देख रहा था.

Biker died in Road accident
सड़क हादसे में युवक की मौत (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 8:17 PM IST

दौसा: नेशनल हाइवे 21 के ठिकरिया मोड़ पर हुए एक सड़क हादसे को चलती बाइक से देखना एक युवक को भारी पड़ गया. हादसा देखने के चक्कर में युवक ने बाइक आगे चल रहे टैंकर में घुसा दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के चिथड़े उड़ गए और युवक की मौत हो गई. बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी उदय मीना ने बताया कि बाइक सवार युवक नितिन कुमार मीना (27) पुत्र महेश कुमार मीना निवासी हुड़ला, ठिकरिया मोड़ पर हुए हादसे की तरफ देख रहा था. तभी वह आगे चल टैंकर से टकरा गया. जिसे इलाज के लिए सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

गौरतलब है कि शनिवार को ठिकरिया मोड़ पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें सिकराय में प्राथमिक उपचार के बाद दौसा रेफर कर दिया गया. इस दौरान बालाजी मोड़ की तरफ से एक युवक बाइक से दौसा की तरफ जा रहा था. जो स्पीड में चलती बाइक से रोड पर पड़े घायलों और भीड़ को देख रहा था. इसी दौरान उसने बाइक आगे चल रहे ट्रक में घुसा दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक युवक के शव को सिकराय अस्पताल में रखवा दिया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

पढ़ें: दामाद से मिलने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को लोडिंग टेंपो ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत - COUPLE DIED IN ROAD ACCIDENT

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: हादसे की सूचना मिलते ही बालाजी थाना पुलिस मौके और पहुंची. बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी उदय मीना ने बताया कि बाइक सवार ठिकरिया मोड़ पर हुए हादसे को चलती बाइक से देख रहा था. इसी दौरान उसने आगे चल रहे टैंकर में बाइक घुसा दी. युवक को सिकराय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

पढ़ें: दौसा में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 2 की मौत, 16 घायल - DAUSA BUS ACCIDENT

चार हादसों में गई तीन जान: गौरतलब है कि ठिकरिया मोड़ पर बीते तीन दिनों में ये चौथा हादसा है. जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों के अनुसार ठिकरिया मोड़ पर एनएचएआई की ओर से एक कट बनाया गया है. लेकिन कट पर यू-टर्न लेते समय वाहनों के खड़े होने की जगह नहीं होने की वजह से इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं. मामले की जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों को होने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया है. जिसका नतीजा है कि बीते तीन दिनों में अब तक ठिकरिया मोड़ पर चार हादसे हो चुके हैं. जिसके कारण एक महिला सहित तीन लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है.

दौसा: नेशनल हाइवे 21 के ठिकरिया मोड़ पर हुए एक सड़क हादसे को चलती बाइक से देखना एक युवक को भारी पड़ गया. हादसा देखने के चक्कर में युवक ने बाइक आगे चल रहे टैंकर में घुसा दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के चिथड़े उड़ गए और युवक की मौत हो गई. बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी उदय मीना ने बताया कि बाइक सवार युवक नितिन कुमार मीना (27) पुत्र महेश कुमार मीना निवासी हुड़ला, ठिकरिया मोड़ पर हुए हादसे की तरफ देख रहा था. तभी वह आगे चल टैंकर से टकरा गया. जिसे इलाज के लिए सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

गौरतलब है कि शनिवार को ठिकरिया मोड़ पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें सिकराय में प्राथमिक उपचार के बाद दौसा रेफर कर दिया गया. इस दौरान बालाजी मोड़ की तरफ से एक युवक बाइक से दौसा की तरफ जा रहा था. जो स्पीड में चलती बाइक से रोड पर पड़े घायलों और भीड़ को देख रहा था. इसी दौरान उसने बाइक आगे चल रहे ट्रक में घुसा दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक युवक के शव को सिकराय अस्पताल में रखवा दिया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

पढ़ें: दामाद से मिलने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को लोडिंग टेंपो ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत - COUPLE DIED IN ROAD ACCIDENT

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: हादसे की सूचना मिलते ही बालाजी थाना पुलिस मौके और पहुंची. बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी उदय मीना ने बताया कि बाइक सवार ठिकरिया मोड़ पर हुए हादसे को चलती बाइक से देख रहा था. इसी दौरान उसने आगे चल रहे टैंकर में बाइक घुसा दी. युवक को सिकराय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

पढ़ें: दौसा में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 2 की मौत, 16 घायल - DAUSA BUS ACCIDENT

चार हादसों में गई तीन जान: गौरतलब है कि ठिकरिया मोड़ पर बीते तीन दिनों में ये चौथा हादसा है. जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों के अनुसार ठिकरिया मोड़ पर एनएचएआई की ओर से एक कट बनाया गया है. लेकिन कट पर यू-टर्न लेते समय वाहनों के खड़े होने की जगह नहीं होने की वजह से इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं. मामले की जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों को होने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया है. जिसका नतीजा है कि बीते तीन दिनों में अब तक ठिकरिया मोड़ पर चार हादसे हो चुके हैं. जिसके कारण एक महिला सहित तीन लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.