जयपुर. उपभोक्ता संघ का दावा है कि जयपुर वासियों को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के आधार पर तैयार की गई राखियां इस उपहार सहकार राखी मेले में उपलब्ध कराई जाएगी. यह राखियां जयपुर वासियों को बाजार मूल्य से 40 से 50 प्रतिशत कम में उपलब्ध कराई जाएगी. मेले का उद्देश्य जयपुर वासियों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता उत्पाद व सेवाएं उपलब्ध कराने का है. यह मेला 15 अगस्त तक चलेगा.
उपभोक्ता संघ के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि उपहार राखी मेले में राखियों की पूरी रेंज उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में जोधपुर की विशेष राखियां उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें चूड़ा राखी, भाई-भाभी सेट, फैंसी कड़ा राखी, बेल्ट राखी, लुम्बा राखी की सभी वैरायटी यहां उपलब्ध रहेगी.
पढ़ें: बड़ा खुलासा : देश में सबसे ज्यादा दूषित पानी पी रहे राजस्थान के लोग, आईएमआईएस रिपोर्ट ने खोली पोल
गर्ग ने बताया कि मेले में जोधपुर की जड़ी बूटी स्टोन राखी, रेडियम पॉलिश राखी, बूटी राखी, मोर पंख राखी, बच्चों की विशेष म्यूजिकल राखी सहित चांदी की पॉलिश की हुई राखी भी ग्राहकों को यहां मिल सकेंगी. मेले में राखी बांधने के लिए सजावट की प्लेट, पानी के नारियल, उपहार की वस्तुएं, बेडशीट सोने चांदी के सिक्के भी यहां उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा पूजा की सभी सामग्रियां भी इस मेले में जयपुर वासियों को उपलब्ध रहेंगी.