ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज ने 55 रूटों पर शुरू की बस सेवा, टिकट ऑनलाइन उपलब्ध...देखें सूची

रजास्थान रोडवेज ने 55 मार्गों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. राजधानी जयपुर में 3 जगहों से बसों का संचालन शुरू किया गया है, जिनमें ट्रांसपोर्ट नगर, चोमू पुलिया और दुर्गापुरा शामिल है.

jaipur news, Rajasthan Roadways, bus service started
राजस्थान में 55 मार्गों पर रोडवेज की बस सेवा शुरू
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:47 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के चलते रोडवेज की बस सेवाएं बंद थी, लेकिन करीब 2 माह बाद अब सरकार के निर्देशों के बाद सीमित मार्गों पर रोडवेज बसों का शनिवार से संचालन शुरू किया गया है. सरकार की गाइडलाइन की पालना के साथ 55 मार्गों पर शनिवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है.

राजस्थान में 55 मार्गों पर रोडवेज की बस सेवा शुरू

शनिवार सुबह 7 बजे से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है. राजधानी जयपुर में 3 जगहों से बसों का संचालन शुरू किया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर, चोमू पुलिया और दुर्गापुरा से रोडवेज बसों का संचालन किया गया है. हालांकि अभी सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है. सुबह 7 से शाम 7 बजे तक की रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा.

फिलहाल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है. ट्रांसपोर्ट नगर से सुबह 8 बजे करौली के लिए और 9 बजे धौलपुर के लिए रोडवेज बस रवाना की गई. सभी बसों में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. एक बस में केवल 30 यात्रियों को ही बैठाया गया है. यात्रियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद हाथों को सैनिटाइज किया गया. बसों को अभी सैनिटाइज किया जा रहा है. बसों में यात्रियों के लिए बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट जैसी धूम्रपान सामग्री के सेवन को प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 267 नए केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6494

जयपुर डिपो के चीफ मैनेजर कैलाश बड़ाया ने बताया कि शनिवार सुबह से रोडवेज बसों का संचालन किया गया है. जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा और चोमू पुलिया से बसें संचालित की जा रही है. सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक जयपुर से 6 रोडवेज बसों को विभिन्न मार्गों पर रवाना किया गया है. अभी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा दी जा रही है, इसमें भी करीब 80 प्रतिशत सीटें फुल चल रही है.

रोडवेज बसों में 50 सीटें है, उनमें केवल 30 यात्रियों को ही बैठाया जा रहा है. बाकी शेष सीटों को ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. यात्रियों को बसों में बैठाने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और फिर हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही बसों में बैठाया जा रहा है.

55 मार्गों पर राजस्थान रोडवेज बस सेवा शुरू

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 55 मार्गों पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही 55 प्रमुख मार्गो पर बसों का संचालन शुरू हो गया है. जयपुर-दौसा-भरतपुर-धौलपुर, जयपुर-दौसा -करौली, जयपुर-दौसा-हिंडौन-करौली, जयपुर-शाहपुरा-अलवर, जयपुर-टौंक-झालावाड़, जयपुर-दौसा-सवाई माधोपुर, जयपुर-किशनगढ़-चित्तौड़गढ़, जयपुर-चौमू , बांसवाड़ा-प्रतापगढ़, जयपुर-सीकर-झुंझुनू-चूरू-नोहर -हनुमानगढ़-गंगानगर, कोटपूतली-अलवर, कोटपूतली-शाहजहांपुर, चौमू-शाहपुरा-चौमू-दोसा, दौसा-शाहपुरा -दौसा, टौंक-जयपुर-टौंक, गंगानगर-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-घड़साना-हनुमानगढ़, गंगानगर-भादरा-गंगानगर, सवाईमाधोपुर-लालसोट-जयपुर, झालावाड़ बांरा-जयपुर मार्ग प्रमुख है.

जयपुर. लॉकडाउन के चलते रोडवेज की बस सेवाएं बंद थी, लेकिन करीब 2 माह बाद अब सरकार के निर्देशों के बाद सीमित मार्गों पर रोडवेज बसों का शनिवार से संचालन शुरू किया गया है. सरकार की गाइडलाइन की पालना के साथ 55 मार्गों पर शनिवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है.

राजस्थान में 55 मार्गों पर रोडवेज की बस सेवा शुरू

शनिवार सुबह 7 बजे से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है. राजधानी जयपुर में 3 जगहों से बसों का संचालन शुरू किया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर, चोमू पुलिया और दुर्गापुरा से रोडवेज बसों का संचालन किया गया है. हालांकि अभी सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है. सुबह 7 से शाम 7 बजे तक की रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा.

फिलहाल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है. ट्रांसपोर्ट नगर से सुबह 8 बजे करौली के लिए और 9 बजे धौलपुर के लिए रोडवेज बस रवाना की गई. सभी बसों में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. एक बस में केवल 30 यात्रियों को ही बैठाया गया है. यात्रियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद हाथों को सैनिटाइज किया गया. बसों को अभी सैनिटाइज किया जा रहा है. बसों में यात्रियों के लिए बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट जैसी धूम्रपान सामग्री के सेवन को प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 267 नए केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6494

जयपुर डिपो के चीफ मैनेजर कैलाश बड़ाया ने बताया कि शनिवार सुबह से रोडवेज बसों का संचालन किया गया है. जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा और चोमू पुलिया से बसें संचालित की जा रही है. सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक जयपुर से 6 रोडवेज बसों को विभिन्न मार्गों पर रवाना किया गया है. अभी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा दी जा रही है, इसमें भी करीब 80 प्रतिशत सीटें फुल चल रही है.

रोडवेज बसों में 50 सीटें है, उनमें केवल 30 यात्रियों को ही बैठाया जा रहा है. बाकी शेष सीटों को ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. यात्रियों को बसों में बैठाने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और फिर हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही बसों में बैठाया जा रहा है.

55 मार्गों पर राजस्थान रोडवेज बस सेवा शुरू

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 55 मार्गों पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही 55 प्रमुख मार्गो पर बसों का संचालन शुरू हो गया है. जयपुर-दौसा-भरतपुर-धौलपुर, जयपुर-दौसा -करौली, जयपुर-दौसा-हिंडौन-करौली, जयपुर-शाहपुरा-अलवर, जयपुर-टौंक-झालावाड़, जयपुर-दौसा-सवाई माधोपुर, जयपुर-किशनगढ़-चित्तौड़गढ़, जयपुर-चौमू , बांसवाड़ा-प्रतापगढ़, जयपुर-सीकर-झुंझुनू-चूरू-नोहर -हनुमानगढ़-गंगानगर, कोटपूतली-अलवर, कोटपूतली-शाहजहांपुर, चौमू-शाहपुरा-चौमू-दोसा, दौसा-शाहपुरा -दौसा, टौंक-जयपुर-टौंक, गंगानगर-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-घड़साना-हनुमानगढ़, गंगानगर-भादरा-गंगानगर, सवाईमाधोपुर-लालसोट-जयपुर, झालावाड़ बांरा-जयपुर मार्ग प्रमुख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.