जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण कार्य के चलते दो रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है. वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. गाड़ी संख्या 59805 जयपुर बयाना रेल सेवा 18 दिसंबर को सवाई माधोपुर बयाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 59806 बयाना जयपुर रेलसेवा 18 दिसंबर को बयाना सवाई माधोपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
दोहरीकरण कार्य के चलते रेल सेवाएं होंगी प्रभावित...
रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के मावल-भीमाना रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 17 दिसंबर से 18 जनवरी तक किया जाएगा. इस कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14321/ 11 बरेली भुज एक्सप्रेस रेलसेवा 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अजमेर भुज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
पढ़ें- भाजपा का हल्लाबोल, सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं गाड़ी संख्या 14322/12 भुज बरेली एक्सप्रेस रेल सेवा 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भुज से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा भुज अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. बता दें कि अजमेर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के चलते 74 रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. जिनमें इन दोनों रेल सेवाओं को पहले रद्द किया गया था. लेकिन अब इन रेलवे सेवाओं को रेलवे प्रशासन की ओर से आंशिक रद्द किया जा रहा है.