जयपुर. प्रदेश के तमाम जेलों में राजस्थान एसओजी और राजस्थान पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से चलाया जा रहा ऑपरेशन फ्लश ऑउट 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 21 नवंबर 2020 से प्रदेश की सभी जेलों में प्रतिबंधित वस्तुओं पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन फ्लश ऑउट की शुरुआत की गई थी.
ऑपरेशन फ्लश आउट के दौरान विभिन्न जेलों में से मोबाइल, मादक पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई. जिसे देखते हुए ऑपरेशन को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
ऑपरेशन फ्लैश आउट के दौरान अब तक कार्रवाई करते हुए विभिन्न जेलों में 4992 बार आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 77 मोबाइल, 44 सिम कार्ड, 23 चार्जर, 19 ईयर फोन, 8 डाटा केबल, अफीम, तंबाकू, चरस, बीड़ी, सिगरेट आदि प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई.
पढ़ें- Exclusive: पपला गुर्जर को पकड़ने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने क्यों किया था पथराव
इसके साथ ही 53 हार्डकोर बंदियों को एक जिले से दूसरे जिले की जेलों में स्थानांतरित किया गया. इसके साथ ही अपराधिक गतिविधियों में लिप्त और मिलीभगत रखने वाले जेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की गई. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 107 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया.