ETV Bharat / city

Special: 5 राज्यों के चुनाव में राजस्थान के नेता बने रणनीतिकार, अपनी-अपनी पार्टी की कराएंगे नैया पार - Deputy Leader of Opposition Rajendra Singh Rathore

पांच राज्यों के चुनाव को लेकर राजस्थान के नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें खासतौर पर पश्चिम बंगाल के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने नेताओं को जीताने की जिम्मेदारी सौंपा है. जिसमें राजस्थान के 5 विधायकों समेत सात नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिली है. वहीं अब सबकी नजर स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर टिकी है.

राजस्थान न्यूज, election of five states
पांच राज्यों के चुनाव का दारोमदार राजस्थान के नेताओं के जिम्मे
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 8:59 PM IST

जयपुर. केरल और असम चुनाव की जिम्मेदारी पूरी तरह से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व गृह मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के पास तो है ही. वहीं बंगाल चुनाव में भी राजस्थान के 5 विधायकों समेत सात नेताओं को अहम जिम्मेदारी है. जिनमें महेश जोशी को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर अहम पद दिया गया है. वहीं अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट का हो रहा है. जिसमें गहलोत पायलट समेत कई नाम राजस्थान के बड़े नेताओं के नाम शामिल होंगे.

पांच राज्यों के चुनाव का दारोमदार राजस्थान के नेताओं के जिम्मे

यह भी पढ़ें. BJP का हल्ला बोल कांग्रेस के नहीं, राजे के खिलाफ: खाचरियावास

राजस्थान के नेताओं को दूसरे राज्यों के चुनाव में खासतौर पर पश्चिम बंगाल में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने दे रखी है. जहां एक ओर भाजपा की बात करें तो भाजपा ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ और भजन लाल शर्मा जैसे नेताओं को पश्चिम बंगाल की लड़ाई में उतार रखा है. वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो कांग्रेस पार्टी कि राजस्थान के नेता पश्चिम बंगाल के साथ ही अन्य राज्यों की भी कमान हाथ में लिए हुए हैं. जहां एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केरल चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है. अलवर के पूर्व सांसद और मंत्री रहे आईसीसी के महासचिव भंवर जितेंद्र के पास असम चुनाव की जिम्मेदारी इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी के नाते पहले से है.

इन विधायकों को मिली यहां जिम्मेदारी

बंगाल चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी राजस्थान के विधायकों को तवोज्जो दी है. इनमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी को तो कांग्रेस पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया है. इस कमेटी की शनिवार को वर्चुअल तौर पर पहली बैठक हो गई है. दूसरी ओर राजस्थान के चार विधायक और दो कांग्रेस नेताओं को भी बंगाल चुनाव में जिम्मेदारी दी गई है. इनमें से जयपुर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान को मालदा, विधायक मुकेश भाकर को बुर्रा बाजार, विधायक इंद्राज गुर्जर को पश्चिम मेदिनीपुर और विधायक अमीन कागजी को उत्तर 24 परगना शहरी में ऑब्जर्वर के तौर पर लगाया गया है. विधायकों के साथ ही जगदीश राज श्रीमाली को हुगली और मनीष यादव को पूर्व मेदनीपुर में ऑब्जर्वर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस के दो साल के शासन में ही दिखने लगी एंटी इंकम्बेंसी- सतीश पूनिया

देश में जिन पांच राज्यों में चुनाव है, उनमें से 2 राज्यों केरल और असम की जिम्मेदारी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एआईसीसी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह के हाथ में है. इसके साथ ही बंगाल में भी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर महेश जोशी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. वहीं चार विधायकों और कांग्रेस के दो नेताओं को 6 जिलों में ऑब्जर्वर के तौर पर लगाया गया है.

स्टार प्रचारकों में गहलोत और पायलट का नाम तय

साथ ही अब कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट का इंतजार है. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट का नाम होना तो तय है. इनके साथ ही जिन राज्यों में राजस्थान के प्रवासी होंगे, वहां अभी और भी कई नेताओं को स्टार प्रचारकों के साथ ही अन्य जिम्मेदारी भी दी जाएगी.

जयपुर. केरल और असम चुनाव की जिम्मेदारी पूरी तरह से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व गृह मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के पास तो है ही. वहीं बंगाल चुनाव में भी राजस्थान के 5 विधायकों समेत सात नेताओं को अहम जिम्मेदारी है. जिनमें महेश जोशी को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर अहम पद दिया गया है. वहीं अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट का हो रहा है. जिसमें गहलोत पायलट समेत कई नाम राजस्थान के बड़े नेताओं के नाम शामिल होंगे.

पांच राज्यों के चुनाव का दारोमदार राजस्थान के नेताओं के जिम्मे

यह भी पढ़ें. BJP का हल्ला बोल कांग्रेस के नहीं, राजे के खिलाफ: खाचरियावास

राजस्थान के नेताओं को दूसरे राज्यों के चुनाव में खासतौर पर पश्चिम बंगाल में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने दे रखी है. जहां एक ओर भाजपा की बात करें तो भाजपा ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ और भजन लाल शर्मा जैसे नेताओं को पश्चिम बंगाल की लड़ाई में उतार रखा है. वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो कांग्रेस पार्टी कि राजस्थान के नेता पश्चिम बंगाल के साथ ही अन्य राज्यों की भी कमान हाथ में लिए हुए हैं. जहां एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केरल चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है. अलवर के पूर्व सांसद और मंत्री रहे आईसीसी के महासचिव भंवर जितेंद्र के पास असम चुनाव की जिम्मेदारी इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी के नाते पहले से है.

इन विधायकों को मिली यहां जिम्मेदारी

बंगाल चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी राजस्थान के विधायकों को तवोज्जो दी है. इनमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी को तो कांग्रेस पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया है. इस कमेटी की शनिवार को वर्चुअल तौर पर पहली बैठक हो गई है. दूसरी ओर राजस्थान के चार विधायक और दो कांग्रेस नेताओं को भी बंगाल चुनाव में जिम्मेदारी दी गई है. इनमें से जयपुर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान को मालदा, विधायक मुकेश भाकर को बुर्रा बाजार, विधायक इंद्राज गुर्जर को पश्चिम मेदिनीपुर और विधायक अमीन कागजी को उत्तर 24 परगना शहरी में ऑब्जर्वर के तौर पर लगाया गया है. विधायकों के साथ ही जगदीश राज श्रीमाली को हुगली और मनीष यादव को पूर्व मेदनीपुर में ऑब्जर्वर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस के दो साल के शासन में ही दिखने लगी एंटी इंकम्बेंसी- सतीश पूनिया

देश में जिन पांच राज्यों में चुनाव है, उनमें से 2 राज्यों केरल और असम की जिम्मेदारी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एआईसीसी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह के हाथ में है. इसके साथ ही बंगाल में भी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर महेश जोशी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. वहीं चार विधायकों और कांग्रेस के दो नेताओं को 6 जिलों में ऑब्जर्वर के तौर पर लगाया गया है.

स्टार प्रचारकों में गहलोत और पायलट का नाम तय

साथ ही अब कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट का इंतजार है. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट का नाम होना तो तय है. इनके साथ ही जिन राज्यों में राजस्थान के प्रवासी होंगे, वहां अभी और भी कई नेताओं को स्टार प्रचारकों के साथ ही अन्य जिम्मेदारी भी दी जाएगी.

Last Updated : Mar 6, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.