जयपुर. शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की गोविंदपुरा रोपाड़ा योजना का फॉर्म हाउस तीन करोड़ में नीलाम हो गया. फार्महाउस की नीलामी से जेडीए के राजस्व में वृद्धि हुई है, जिससे शहर के विकास को गति मिलेगी.
इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि जेडीए की योजनाओं को अब शहरवासियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासकर शहर के नजदीकी आवासीय भूखंडों से राजस्व प्राप्ति हो रही है. उन्होंने कहा योजनाओं के नीलामी में रखे जाने वाले भूखंड, फार्महाउस और रिसॉर्ट आदि के लिए आम जनता में रुझान देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंः जांच आयोग की रिपोर्ट पर सरकार कार्रवाई करने को बाध्य नहींः महाधिवक्ता
बता दें कि हाल ही में जेडीए की ओर से जिन 12 आवासीय योजनाओं की शुरुआत की गई, उसके लिए प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा है. खासकर ऑनलाइन आवेदन करने वाले आम जनों के लिए नागरिक सेवा केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं. जहां निशुल्क आवेदन किया जा सकेगा.
इस संबंध में जेडीसी ने बताया कि नागरिक सेवा केंद्र में स्थापित सहायता केंद्र पर दो कंप्यूटर मय ऑपरेटर उपलब्ध होंगे. जिनसे जेडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने वाले आमजन निशुल्क एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी
उन्होंने बताया कि सहायता केंद्र पर संबंधित जोन के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. जिनसे आवासीय योजना संबंधित सभी तरह की जानकारी यथा योजना की मौका स्थिति, योजना लोकेशन आदि ले सकेंगे. इसके अलावा ऑक्शन के लिए यदि आवेदनकर्ता मौका मुआयना करना चाहता है, तो शनिवार और रविवार को जेडीए कर्मचारी योजना स्थल पर भी विजिट कराएंगे. बहरहाल, अब तक रेवेन्यू के रास्ते तलाश रहे जेडीए प्रशासन की राह अब सुगम होती हुई नजर आ रही है. इसकी आवासीय योजनाओं को शहरवासी पसंद भी कर रहे हैं.