जयपुर. आरयू में 5 घंटे चली सिंडीकेट मीटिंग में संविदा कर्मियों के मसलों पर कोई खास निर्णय नहीं हुआ. कर्मी शनिवार सुबह से ही सिंडीकेट मीटिंग के फैसले का इंतजार करते नजर आए. लेकिन कर्मचारियों के आंदोलन के बाद भी सिंडीकेट ने नई फर्म से टेंडर करने और श्रम नियमों के अनुसार वेतन जारी करने की बात कही.
मीटिंग के बाद विधायक और सिंडीकेट सदस्य मुरारी लाल मीणा ने कहा कि ठेका कर्मी संविदा कर्मचारी नहीं हैं. उनके मामलें में नियमानुसार टेंडर किया जा रहा है. जबकि जनसंचार केन्द्र को जारी रखा जाएगा. शिक्षक के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति के मुद्दे को आगे की बैठकों में चर्चा करने की बात हुई.
यह भी पढ़ेंः RU में नहीं बंद होगा पत्रकारिता विभाग, सिंडिकेट ने दी मंजूरी
सिंडीकेट बैठक में विश्वविद्यालय के बजट समेत विभिन्न नियमित मुद्दों पर चर्चा की गई. मीटिंग में कई ओर एजेंडे भी रखे गए थे. वहीं गुरुवार को हुई बैठक में सिंडीकेट में आरयू का बजट न पारित करते हुए दो महीनों का लेखानुदान दिया था. वहीं, बजट पर चर्चा के दौरान सिंडीकेट सदस्यों ने कुलपति से खर्चों को कम करने और फंड मैनेजमेंट करने की बात कही.