जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने 824 आरपीएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. राज्य पुलिस सेवा की हायर सुपर टाइम स्केल, सुपर टाइम स्केल, सलेक्शन स्केल, सीनियर स्केल में कार्यरत अधिकारियों की समस्त वेतन श्रंखला की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है. राज्य के गृह विभाग (ग्रुप 1) द्वारा जारी आदेश के अनुसार हायर सुपर टाइम स्केल में एक आरपीएस भरत लाल मीणा को पदोन्नति का तोहफा दिया गया. जबकि सुपर टाइम स्केल में 92 में आरपीएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है. चयन वेतन श्रंखला में करीब 100 आरपीएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है. सीनियर स्केल में 113 और 519 आरपीएस स्कोर कनिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नति का तोहफा दिया है.
पदोन्नति कमेटी की अनुशंसा पर प्रमोशन
राज्य सरकार ने इन आरपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी का गठन किया था. इन अफसरों की डीपीसी में गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के उच्च अधिकारी मौजूद रहे थे. इन अधिकारियों की अनुशंसा पर 824 आरपीएस अफसरों को सभी वेतन श्रृंखलाओ सभी वेतन श्रंखला में पदोन्नति दी है.
पढ़ेंः पीसीसी चीफ डोटासरा बोले- राज्यपाल को शोभा नहीं देती ऐसी बातें...
वेतन में होगी बढ़ोतरी अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी
आरपीएस अफसरों की पदोन्नति होने पर अब इनके वेतन में भी बढ़ोतरी होगी. साथ में अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. आरपीएस एसोसिएशन राज्य सरकार से लंबे समय से पदोन्नति देने की मांग कर रही थी. लेकिन विभिन्न कारणों से पदोन्नति नहीं हो पा रही थी. कोरोना संक्रमण होने कारण भी पदोन्नति की प्रक्रिया थम गई थी, लेकिन हालात सामान्य होने पर गृह विभाग ने पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए.