चाकसू (जयपुर). चाकसू रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन ट्रैक पर एक युवक का शव (dead body on railway track in jaipur) मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस एवं RPF रेलवे पुलिस अधिकारियों ने पहली नजर में इेस रेल से कटकर मौत होना बताया.
हालांकि युवक के परिजनों ने थाने पहुंचकर हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक छीतरमल मीणा (23) रलावता गांव का रहने वाला था. घटनास्थल पर रेलवे आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने क्षत-विक्षत और अलग-अलग टुकड़ों में बंटे शव को कब्जे में लेकर चाकसू की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.
बता दें सूचना मिलने के बाद चाकसू पुलिस भी मौके पर पहुंची. परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक की हत्या की आशंका जताई है. सीआई यशवंत सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस और जीआरपी शाखा ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
कोटखावदा में पिकअप का टायर फटने से कई घायल
चाकसू के कोटखावदा थाना इलाके में आज शाम एक पिकअप गाड़ी का अचानक टायर फटने से पलटने 15 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घायलों को घटनास्थल से कोटखावदा के राजकीय अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया. घायलों में 2 महिला समेत 5 जनों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बाकी अन्य 10 लोगों का कोटखावदा राजकीय अस्पताल में देर शाम तक उपचार जारी था. पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के यह सभी लोग तुंगा के हाथीपुरा गांव से देवजी महाराज जोधपुरिया निवाई के लिए सवामणी लेकर जा रहे थे. इसी दौराने कोटखावदा को बापू गांव मोड़ के नजदीक पिकअप गाड़ी का पीछे अचानक टायर फटने से पिकअप पलट गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.