ETV Bharat / city

प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 2 इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा - Multipurpose indoor stadium

जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में 5-5 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर की बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो उद्देश्य इनडोर स्टेडियम का निर्माण और खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा इंफ्रॉस्ट्रक्चर के विकास में टीएडी की प्रभावी भूमिका रही है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह  बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम  खेल छात्रावास  जयपुर की खबर  राजस्थान में खेल स्कूल  jaipur news  rajasthan news  banswara news  pratapgarh news  Sports hostel  Tribal regional development department  Multipurpose indoor stadium
अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:27 PM IST

जयपुर. जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के कुल 13 खेल छात्रावास संचालित हैं. इनमें 875 बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन छात्रावासों में संपूर्ण राज्य के कक्षा 6 से 12 तक के जनजातीय समुदाय के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाता है. छात्रावासों में छात्र का चयन विशिष्ट प्रकार की बैटरी टेस्ट यानि संपूर्ण शारीरिक क्षमता के मापदंड परीक्षा और खेल कौशल के आधार पर किया जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण साल 2020 में टेस्ट नहीं लिया गया. सीधे ही खेल प्रमाण पत्र की वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि खेल छात्रावास बांसवाड़ा जिले के लोधा, तलवाड़ा और घाटोल, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा, सरदारपुरा, मधुबन और खेल गांव, डूंगरपुर जिले के टीजवड और पुनाली, सिरोही जिले के आबूरोड और सातपुर प्रतापगढ़ जिले मुख्यालय पर संचालित किए जा रहे हैं. प्रवेशित छात्रों को अनुमोदित पैटर्न के अनुसार भोजन, आवास, पोशाक और अन्य खेल सामग्री आदि निःशुल्क विभाग द्वारा प्रदान की जाती है. इन छात्रावासों में प्रवेश के लिए छात्र को निकटतम विद्यालय में नियमित अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: अपनी मांगों को लेकर JDA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण

राजेश्वर सिंह ने बताया कि सभी छात्रावासों का संचालन साल भर किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय पदक विजेता, राष्ट्रीय खेल संस्थान द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी द्वारा सुबह और शाम एथलेटिक्स, तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल और बैडमिंटन आदि खेलों का नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि जनजाति अंचल की खेल प्रतिभाओं की पहचान कर खेल छात्रावासों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें निखार और परिष्कार व खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए विभाग प्रभाव भूमिका निभा रहा है.

सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के सभी जिला स्टेडियम में तीरंदाजी और अन्य खेलों की आधुनिक उपकरण खिलाड़ियों के अभ्यास से तो उपलब्ध कराए गए हैं, जिसकी वजह से छात्रावासों में निवासरत खिलाड़ियों को द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता की गई है और पदक प्राप्त किए गए हैं.

जयपुर. जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के कुल 13 खेल छात्रावास संचालित हैं. इनमें 875 बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन छात्रावासों में संपूर्ण राज्य के कक्षा 6 से 12 तक के जनजातीय समुदाय के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाता है. छात्रावासों में छात्र का चयन विशिष्ट प्रकार की बैटरी टेस्ट यानि संपूर्ण शारीरिक क्षमता के मापदंड परीक्षा और खेल कौशल के आधार पर किया जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण साल 2020 में टेस्ट नहीं लिया गया. सीधे ही खेल प्रमाण पत्र की वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि खेल छात्रावास बांसवाड़ा जिले के लोधा, तलवाड़ा और घाटोल, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा, सरदारपुरा, मधुबन और खेल गांव, डूंगरपुर जिले के टीजवड और पुनाली, सिरोही जिले के आबूरोड और सातपुर प्रतापगढ़ जिले मुख्यालय पर संचालित किए जा रहे हैं. प्रवेशित छात्रों को अनुमोदित पैटर्न के अनुसार भोजन, आवास, पोशाक और अन्य खेल सामग्री आदि निःशुल्क विभाग द्वारा प्रदान की जाती है. इन छात्रावासों में प्रवेश के लिए छात्र को निकटतम विद्यालय में नियमित अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: अपनी मांगों को लेकर JDA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण

राजेश्वर सिंह ने बताया कि सभी छात्रावासों का संचालन साल भर किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय पदक विजेता, राष्ट्रीय खेल संस्थान द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी द्वारा सुबह और शाम एथलेटिक्स, तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल और बैडमिंटन आदि खेलों का नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि जनजाति अंचल की खेल प्रतिभाओं की पहचान कर खेल छात्रावासों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें निखार और परिष्कार व खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए विभाग प्रभाव भूमिका निभा रहा है.

सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के सभी जिला स्टेडियम में तीरंदाजी और अन्य खेलों की आधुनिक उपकरण खिलाड़ियों के अभ्यास से तो उपलब्ध कराए गए हैं, जिसकी वजह से छात्रावासों में निवासरत खिलाड़ियों को द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता की गई है और पदक प्राप्त किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.