जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली एनसीआर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि किसानों को वार्ता के लिए बुलाया जाना केंद्र सरकार की एक अच्छी पहल है, लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें बहुत देर कर दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पीएम मोदी को आगे आना चाहिए.
-
PM Modi ji must take the lead to resolve this impasse. Farmers’ genuine demands must be met.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM Modi ji must take the lead to resolve this impasse. Farmers’ genuine demands must be met.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 1, 2020PM Modi ji must take the lead to resolve this impasse. Farmers’ genuine demands must be met.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 1, 2020
नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब वार्ता के रास्ते खुले हैं. केंद्र सरकार ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है. किसानों को वार्ता के लिए मिले निमंत्रण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि किसान आंदोलन को लेकर दुनिया भर में चर्चाएं हो रही है.
पढ़ें- सरकार-किसानों के बीच बातचीत जारी, हिरासत में शाहीन बाग की दादी
केंद्र सरकार का किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित करना एक सही कदम है, लेकिन अब इसमें बहुत देर हो चुकी है. भारत में किसानों के विरोध को लेकर ना केवल देश, बल्कि दुनिया के बाहर भी चिंता बढ़ रही है. गहलोत ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आते हुए गतिरोध को सुलझाना चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को इस गतिरोध को खत्म करना चाहिए.