जयपुर. राजस्थान में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर भाजपा जिला स्तर पर शक्ति केंद्र संयोजकों के सम्मेलन करने जा रही है. अगले सप्ताह प्रदेश भर में जिला स्तर पर ये सम्मेलन होंगे. शक्ति केंद्र संयोजकों के सम्मेलन में प्रदेश के प्रमुख नेता जिलों में प्रवास करेंगे.
शक्ति केंद्र संयोजकों के सम्मेलन (BJP Shakti Kendra Sammelan) सभी जिलों में 22-25 मार्च के दौरान होंगे. बूथ मजबूत करने के लिए 26 मार्च को सम्पूर्ण राजस्थान में एक साथ पन्ना प्रमुख नियुक्ति का अभियान शुरू होगा. राज्य के 52 हजार से अधिक बूथों पर भाजपा अपने पन्ना प्रमुख की नियुक्ति करेगी और आगामी 6 अप्रैल भाजपा के स्थापना दिवस के दिन इन पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित होगा.
पढ़ें: राजस्थान में जब तक BJP सत्ता में नहीं आ जाती, तब तक न पगड़ी पहनेंगे, न डिनर करेंगे : प्रदेश अध्यक्ष
इन सम्मेलनों में शामिल होने के लिए जारी की गई प्रवासियों की सूची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया अलवर उत्तर, सवाई माधोपुर और टोंक जिले में होने वाले जिला शक्ति केंद्र सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कोटा शहर, कोटा देहात, जयपुर शहर, झुंझुनू और सीकर जिले में होने वाले जिला शक्ति केंद्र सम्मेलन में शामिल होंगे.
पढ़ें: यूपी पंजाब चुनाव के नतीजों का राजस्थान पर भी पड़ेगा असर इसलिए अब पूनिया भी उतरे मैदान में...
इसी तरह नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जयपुर दक्षिण और जयपुर उत्तर की जिला बैठक में शामिल होंगे. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी को झालावाड़ और बारां जिले में होने वाले शक्ति केंद्र सम्मेलन में शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई है.