ETV Bharat / state

बेटी की शादी के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, रेलवे कर्मचारी ने दी जान, 1 साल में होने वाले थे रिटायर्ड - RAILWAY EMPLOYEE KILLED HIMSELF

बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं मिलने रेलवे कर्मचारी ने जान दे दी. उसके पास से एक नोट मिला है.

रेलवे कर्मचारी ने दी जान
रेलवे कर्मचारी ने दी जान (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 10:59 AM IST

जयपुर : राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में एक रेलवे कर्मचारी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. रेलवे कर्मचारी नरसी मीणा एक साल बाद रिटायर्ड होने वाले थे, लेकिन सोमवार शाम उन्होंने जान दे दी. सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतक कर्मचारी के पास से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें छुट्टी नहीं देने और साथी कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है.

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी विनोद सांखला के मुताबिक जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोमवार शाम को रेलवे कर्मचारी नरसी मीणा ने आत्महत्या कर ली. जानकारी में आया है कि कर्मचारी सुबह ऑफिस टाइम पर पहुंचा था. अपना मोबाइल फोन और अन्य सामान ऑफिस की टेबल पर रखकर दिन में कहीं चला गया था. लंच के समय जब वह खाना खाने नहीं पहुंचा तो साथी कर्मचारियों ने उसकी तलाश की. इस दौरान पता चला कि कर्मचारी नरसी मीणा रिकॉर्ड रूम में फाइल की तलाश करने के लिए गए थे. अन्य कर्मचारी ढूंढते हुए बेसमेंट में पहुंचे तो नरसी मीणा रिकॉर्ड रूम में मृत अवस्था में मिले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें. MNIT में 1st ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, जेब से मिला नोट

बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं दी : रेलवे कर्मचारी संगठन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि काम का ज्यादा दबाव होने के कारण कर्मचारी तनाव में था. नरसी मीणा अलवर जिले के रहने वाले थे जो कि जगतपुरा इलाके में अपार्टमेंट में रह रहे थे. परिजनों का आरोप है कि नरसी मीणा को बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं दी जा रही थी. छुट्टी के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहे थे. छुट्टी नहीं मिलने की वजह से तनाव में आ गए थे. उनके रिटायरमेंट होने में 1 साल का समय बचा था.

जयपुर : राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में एक रेलवे कर्मचारी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. रेलवे कर्मचारी नरसी मीणा एक साल बाद रिटायर्ड होने वाले थे, लेकिन सोमवार शाम उन्होंने जान दे दी. सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतक कर्मचारी के पास से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें छुट्टी नहीं देने और साथी कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है.

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी विनोद सांखला के मुताबिक जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोमवार शाम को रेलवे कर्मचारी नरसी मीणा ने आत्महत्या कर ली. जानकारी में आया है कि कर्मचारी सुबह ऑफिस टाइम पर पहुंचा था. अपना मोबाइल फोन और अन्य सामान ऑफिस की टेबल पर रखकर दिन में कहीं चला गया था. लंच के समय जब वह खाना खाने नहीं पहुंचा तो साथी कर्मचारियों ने उसकी तलाश की. इस दौरान पता चला कि कर्मचारी नरसी मीणा रिकॉर्ड रूम में फाइल की तलाश करने के लिए गए थे. अन्य कर्मचारी ढूंढते हुए बेसमेंट में पहुंचे तो नरसी मीणा रिकॉर्ड रूम में मृत अवस्था में मिले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें. MNIT में 1st ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, जेब से मिला नोट

बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं दी : रेलवे कर्मचारी संगठन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि काम का ज्यादा दबाव होने के कारण कर्मचारी तनाव में था. नरसी मीणा अलवर जिले के रहने वाले थे जो कि जगतपुरा इलाके में अपार्टमेंट में रह रहे थे. परिजनों का आरोप है कि नरसी मीणा को बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं दी जा रही थी. छुट्टी के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहे थे. छुट्टी नहीं मिलने की वजह से तनाव में आ गए थे. उनके रिटायरमेंट होने में 1 साल का समय बचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.