ETV Bharat / technology

Auto Expo 2025: फ्लैक्स फ्यूल अपनाने की राह पर Hyundai, पेश किया Creta Flex-Fuel प्रोटोटाइप - HYUNDAI CRETA FLEX FUEL UNVEILED

Hyundai ने Bharat Mobility Expo 2025 में अपनी Hyundai Creta Flex-Fuel एसयूवी का एक कार्यशील प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया है.

Hyundai Creta Flex-Fuel
Hyundai Creta Flex-Fuel (फोटो - ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 21, 2025, 11:00 AM IST

हैदराबाद: कोरियन कार निर्माता Hyundai ने Bharat Mobility Expo 2025 में अपनी Hyundai Creta Flex-Fuel एसयूवी का एक कार्यशील प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया है. दिखने में यह स्टैंडर्ड Creta एसयूवी जैसा ही है, लेकिन फ्लेक्स-फ्यूल से चलने वाली इस कार में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इथेनॉल ईंधन मिश्रणों पर चल सकता है.

हालांकि, कार कंपनी ने अभी तक इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, जिसमें पावर और ईंधन दक्षता के आंकड़े शामिल हैं. फिलहाल कार कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि इथेनॉल से चलने वाली यह एसयूवी भारतीय बाजार में कब लॉन्च की जाएगी, या लॉन्च की कोई टाइमलाइन के बारे में भी नहीं बताया है.

Hyundai Creta Flex-Fuel का पावरट्रेन
Creta Flex-Fuel वर्जन में कंपनी 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो स्टैंडर्ड क्रेटा में नहीं दिया जाता है. स्टैंडर्ड Creta बड़े पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बेची जा रही है. हालांकि, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन Hyundai Venue एसयूवी और i20 हैचबैक के साथ मिलता है. दोनों कारों में यह इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

Hyundai का कहना है कि नई Creta Flex Fuel में इंजन को फ्लेक्स-फ्यूल मिश्रण वाले ईंधन पर चलाने के लिए संशोधित किया गया है. इस इंजन में E100 ईंधन (100 प्रतिशत इथेनॉल) सहित किसी भी मात्रा में इथेनॉल मिश्रित ईंधन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, यह कार पेट्रोल पर भी चल सकती है.

Hyundai Creta Electric भी हुई है लॉन्च
बता दें कि कंपनी ने Auto Expo 2025 में Hyundai Creta Electric को भी लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चार वेरिएंट - एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट को 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी ने Auto Expo 2025 में Hyundai Staria MPV और Ioniq 9 EV को भी प्रदर्शित किया.

हैदराबाद: कोरियन कार निर्माता Hyundai ने Bharat Mobility Expo 2025 में अपनी Hyundai Creta Flex-Fuel एसयूवी का एक कार्यशील प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया है. दिखने में यह स्टैंडर्ड Creta एसयूवी जैसा ही है, लेकिन फ्लेक्स-फ्यूल से चलने वाली इस कार में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इथेनॉल ईंधन मिश्रणों पर चल सकता है.

हालांकि, कार कंपनी ने अभी तक इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, जिसमें पावर और ईंधन दक्षता के आंकड़े शामिल हैं. फिलहाल कार कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि इथेनॉल से चलने वाली यह एसयूवी भारतीय बाजार में कब लॉन्च की जाएगी, या लॉन्च की कोई टाइमलाइन के बारे में भी नहीं बताया है.

Hyundai Creta Flex-Fuel का पावरट्रेन
Creta Flex-Fuel वर्जन में कंपनी 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो स्टैंडर्ड क्रेटा में नहीं दिया जाता है. स्टैंडर्ड Creta बड़े पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बेची जा रही है. हालांकि, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन Hyundai Venue एसयूवी और i20 हैचबैक के साथ मिलता है. दोनों कारों में यह इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

Hyundai का कहना है कि नई Creta Flex Fuel में इंजन को फ्लेक्स-फ्यूल मिश्रण वाले ईंधन पर चलाने के लिए संशोधित किया गया है. इस इंजन में E100 ईंधन (100 प्रतिशत इथेनॉल) सहित किसी भी मात्रा में इथेनॉल मिश्रित ईंधन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, यह कार पेट्रोल पर भी चल सकती है.

Hyundai Creta Electric भी हुई है लॉन्च
बता दें कि कंपनी ने Auto Expo 2025 में Hyundai Creta Electric को भी लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चार वेरिएंट - एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट को 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी ने Auto Expo 2025 में Hyundai Staria MPV और Ioniq 9 EV को भी प्रदर्शित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.