बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बीजेपी नेता मोहन सुराणा के भतीजे के घर पर हुई फायरिंग के मामले में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह ने बताया कि घटना में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ पूर्व में अपराधिक मामला दर्ज है. वहीं शेष पांच आरोपियों का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और पहली बार अपराधी घटना में उनके होने की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें: बीकानेरः फायरिंग और बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा नेता मिले SP से...की ये मांग
एसपी ने बताया कि फिरौती की मांग को लेकर की गई इस घटना में फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं फायरिंग करने वाली और गाड़ी को जलाने वाले लोगों के साथ ही आरोपियों का सहयोग करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं. मंगलवार को भी इस घटना को लेकर बीकानेर में पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने सवाल उठाए थे और गुरुवार को गंगाशहर के व्यापारियों ने आज दिन के लिए बाजार भी बंद रखा था.