भरतपुर. पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के तहत सोमवार को जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव भी संपन्न हो गए. जिसमें भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह 28 मत प्राप्त करके भरतपुर जिला प्रमुख के रूप में विजयी रहे.
जगत सिंह ने कुल 37 मतों में से 28 मत प्राप्त किए. बड़ी बात यह है कि इनमें से कई कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों ने भी जगत सिंह के पक्ष में मतदान किया. वहीं जिले की 12 पंचायत समितियों में से 10 पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान, एक में भाजपा का प्रधान और एक में निर्दलीय प्रधान बने. जिला प्रमुख के रूप में जीत दर्ज करने के बाद जगत सिंह ने कहा कि 37 में से भाजपा को 28 और कांग्रेस प्रत्याशी हलीमा को 9 मत मिले हैं. इससे साफ है कि जिले की जनता ने भाजपा में विश्वास जताया है और कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है.
कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों की ओर से जगत सिंह के पक्ष में मतदान करने के सवाल के जवाब में जगत सिंह ने कहा कि मैंने किसी का अपहरण नहीं किया. सभी ने अपनी इच्छा से उनके समर्थन में मतदान किया है. उन्हें ऐसी संभावना नजर आई होगी कि हमारे नेतृत्व में और भाजपा के नेतृत्व में उनके ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव है. एक सवाल के जवाब में जगत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में कोई मिलीभगत नहीं है, जिन भी कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों ने हमारे समर्थन में मतदान किया है. वो आज की तारीख से भाजपा सदस्य के समान ही हैं.
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि यहां के कांग्रेस के नेता अपनी जेब भरने में लगे रहे. इसलिए जिले के विकास को भूल गए. लेकिन हमें अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का पूरी तरह से विकास करना है और जनता के विश्वास पर खरा उतरना है.
भरतपुर में पंचायत समितियों की बात की जाए तो कांग्रेस के 10 प्रधान निर्वाचित हुए हैं. जबकि भाजपा से एक और निर्दलीय एक प्रधान चुने गए. बयाना में निर्दलीय मुकेश कोली, नदबई में भाजपा से मुन्नी देवी, उच्चैन से कांग्रेस के हिमांशु अवाना, पहाड़ी से कांग्रेस के साजिद खान, डीग से कांग्रेस की शिखा, कुम्हेर से कांग्रेस की कविता, सेवर से कांग्रेस की शकुंतला देवी, भुसावर से कांग्रेस की सुफेदी देवी, रूपवास से कांग्रेस की नीतू सिंह, वैर से कांग्रेस की साक्षी जाटव, नगर में कांग्रेस से आरिफ खान और कामां से कांग्रेस की शाहनाज खान प्रधान चुने गए हैं.
कामां से विधायक जाहिदा के बेटे-बेटी 'प्रधान'
पहाड़ी पंचायत समिति प्रधान पद के लिए विधायक जाहिदा खान के पुत्र साजिद खान ने नामांकन दाखिल किया था. भाजपा की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया. लिहाजा पहाड़ी निर्वाचन अधिकारी संजय गोयल ने साजिद खान के निर्विरोध प्रधान चुने जाने का एलान कर दिया.
जबकि कामां पंचायत समिति प्रधान पद के लिए विधायक जाहिदा खान की बेटी डॉ. शहनाज खान ने कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल किया था. भाजपा की ओर से धर्मवती गुर्जर ने नामांकन दाखिल किया था. शहनाज भी प्रधान चुन ली गई हैं.