भरतपुर. जिले के नदबई क्षेत्र के गांव हंतरा में शनिवार को एक बड़े भाई ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पैसे हड़पने के लिए अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. वहीं मृतक के भाई ने अपने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
लखनपुर थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया कि गांव हंतरा से एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मृतक निरंजन जाटव का शव मिला, जिसे कब्जे में लेकर नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
मृतक के भाई देशराज जाटव ने लखनपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें लिखा है कि बड़े भाई चरण जाटव, उसकी पत्नी आशा, पुत्र राहुल और साली ममता ने एक साथ मिलकर छोटे भाई निरंजन जाटव की गला दबाकर हत्या कर दी. देशराज जाटव ने बताया कि बड़ा भाई चरण सिंह जाटव जमीन बिक्री के पैसों को हड़पने के लिए छोटे भाई पर दबाव बना रहा था. इसीलिए परिजनों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
ये पढ़ें: जयपुर में दिनदहाड़े B.Sc की छात्रा को पहले चाकुओं से गोदा, फिर गोली मारकर की हत्या
वहीं पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है. साथ ही हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.