अलवर. जिले में एनईबी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के प्रीत विहार में हुई मकानों में चोरी का खुलासा करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 4 मोबाइल और 12 हजार रुपये कैश सहित वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों शातिर चोर है और इनसे पूछताछ करने पर और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है. इन दोनों पर 17-17 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
अलवर शहर के एनईबी थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के प्रीत विहार में रहने वाले सत्यवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 जून को उनके घर में अज्ञात चोर घुसे थे. चोरों ने मकान में घुसकर खिड़की से कूलर हटाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने कहा कि चोर मोबाइल, 35 हजार रुपये कैश और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए थे. इस पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए टीम का गठन किया गया. इस पुलिस टीम ने फूटी खेल के रहने वाले सोनू और ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले मोनू कचेहरा को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 4 मोबाइल और 12 हजार रुपये कैश और बाइक की गई है.
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि ये दोनों शातिर चोर है. ये दिन में सूने मकानों में रेकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे हैं. पकड़े गए चोर सोनू और मोनू पर विभिन्न धाराओं में अलग-अलग थानों में 17-17 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से और वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.