अजमेर. शहर व्यापार महासंघ जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जागरूकता के तहत जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा और व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने पैदल मार्च निकालकर कोरोना बचाव और जागरूकता रैली निकाली. महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल वैश्य विकास अग्रवाल के अनुसार जिला प्रशासन के अधिकारी और व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ आगरा गेट से पैदल मार्च करते हुए नया बाजार चौपड़ गोल प्याऊ पुरानी मंडी होते हुए मदार गेट पर मार्च सम्पन्न किया गया.
पैदल मार्च के दौरान जिला कलेक्टर और जिला पुलिस कप्तान द्वारा आमजन और दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और मास्क लगाने और सामाजिक दूरी की पालना करने, बार-बार हाथ धोने और हाथों को सैनिटाइज करने की अपील की. पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों ने जिला प्रशासन द्वारा आमजन के जीवन को बचाने के लिए किए जा रहे सहयोग को देखते हुए जगह-जगह पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें- असम विधायक प्रत्याशी जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए हुए रवाना, सुनिये क्या कहा
पैदल मार्च में पुलिसकर्मी, व्यापारी कोरोना संबंधित बैनर और पोस्टर जिन पर बचाव के संदेश लिखे हुए थे, कोरोना जागरूक के बैनर को लेकर चल रहे थे. पैदल मार्च में शामिल जिला कलेक्टर प्रकाश राजपूत और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा तथा महापौर डॉ. नॉर्थ प्रियंका रघुवंशी शामिल रही. बढ़ते कोरोना संक्रमण लेकर अपील की गई है कि मास्क लगाकर बचाव करें.