अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादी मुख्य संस्था अंजुमन सैयद जागरण के पूर्व सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर कट्टरपंथियों द्वारा किए गए हमले की घोर निंदा की है. जिसने कहा कि पाकिस्तान में सिख भाइयों को तंग करने की जिन लोगों ने भी नापाक कोशिश की है, वह पूरी तरह गलत है.
वहीं उन्होंने पाकिस्तान सरकार के सिख भाइयों को तंग किए जाने के मामले में छानबीन करने की भी मांग की है. जिसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मुसलमानों और सिक्खों में भाईचारा को लेकर ननकाना साहिब गुरुद्वारे को घेरकर किया गया पथराव सिक्खों को भगाने और शहर का नाम बदलने की बात बहुत अफसोस जनक और दुखदाई है. जिस की घोर निंदा की जानी चाहिए.
बता दें कि सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की घटना से किरकिरी झेल रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर झूठ बोला है. पाकिस्तान ने कहा कि दो मुस्लिम समुदाय के बीच झगड़ा हुआ था. ना कोई गुरुद्वारे के अंदर किसी को धमकी दी गई थी, लेकिन घटना के वीडियो फुटेज कुछ और हकीकत बयान कर रहे हैं.
पढ़ें- अलवर: शहीद आईटीबीपी जवान दिनेश कुमार को नम आंखों से विदाई
वहीं सिख समुदाय के लोगों ने दरगाह शरीफ के पूर्व सचिव सैयद सरवर चिश्ती के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सिख समुदाय के पक्ष में बयान देने पर उनका स्वागत किया. साथ ही कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई की जाए.