ETV Bharat / briefs

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को कोरोना महामारी में भगवान भरोसे छोड़ा : डाॅ. सतीश पूनिया - Rajasthan latest Hindi news

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले गहलोत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रहे हैं.

corona in rajasthan, satish punia target gehlot government
सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:54 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के कारण कोरोना मरीजों की रिकाॅर्डतोड़ बढ़ोतरी हो रही है, जो कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रदेश के हालात बेहाल हैं. स्वास्थ्य विभाग की बढ़ती लापरवाही के कारण कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है.

corona in rajasthan, satish punia target gehlot government
सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें- राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग

पूनिया ने कहा कि दीपावली के बाद से प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट लगातार जारी है. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. प्रदेश के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की उचित व्यवस्था नहीं है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लगातार बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता एवं वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही के चलते शुक्रवार को प्रदेश में 2700 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 37 हजार से अधिक हो गई है और प्रदेश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़कर 2100 से अधिक पहुंच गया है.

राजस्थान देश में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में पांचवां सबसे संक्रमित राज्य बन गया है. कोरोना के मामलों में प्रदेश में राजधानी जयपुर हाॅटस्पाॅट बना हुआ है. इसके बाद जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा एवं भीलवाड़ा जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

पढ़ें-कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव: एआईसीसी डेलीगेट के लिए बन रहे हाई सिक्योरिटी क्यूआर कोड वाले वोटिंग कार्ड

पूनिया ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और मात्र कोरोना महामारी की समीक्षा कर इतिश्री कर रहे हैं. चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. ना ही टेस्टिंग की उचित व्यवस्था है, ना ही मरीजों के लिए बेड की उचित व्यवस्था है. साथ ही ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कमी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की कोई चिंता नहीं है और ना ही इसके लिए कोई उचित माॅनिटरिंग की व्यवस्था है.

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के कारण कोरोना मरीजों की रिकाॅर्डतोड़ बढ़ोतरी हो रही है, जो कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रदेश के हालात बेहाल हैं. स्वास्थ्य विभाग की बढ़ती लापरवाही के कारण कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है.

corona in rajasthan, satish punia target gehlot government
सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें- राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग

पूनिया ने कहा कि दीपावली के बाद से प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट लगातार जारी है. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. प्रदेश के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की उचित व्यवस्था नहीं है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लगातार बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता एवं वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही के चलते शुक्रवार को प्रदेश में 2700 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 37 हजार से अधिक हो गई है और प्रदेश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़कर 2100 से अधिक पहुंच गया है.

राजस्थान देश में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में पांचवां सबसे संक्रमित राज्य बन गया है. कोरोना के मामलों में प्रदेश में राजधानी जयपुर हाॅटस्पाॅट बना हुआ है. इसके बाद जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा एवं भीलवाड़ा जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

पढ़ें-कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव: एआईसीसी डेलीगेट के लिए बन रहे हाई सिक्योरिटी क्यूआर कोड वाले वोटिंग कार्ड

पूनिया ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और मात्र कोरोना महामारी की समीक्षा कर इतिश्री कर रहे हैं. चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. ना ही टेस्टिंग की उचित व्यवस्था है, ना ही मरीजों के लिए बेड की उचित व्यवस्था है. साथ ही ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कमी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की कोई चिंता नहीं है और ना ही इसके लिए कोई उचित माॅनिटरिंग की व्यवस्था है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.