जबलपुर में चला उमा का जादूः शराब बिक्री को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने खोला मोर्चा, फाड़े दुकान के पोस्टर, देखें VIDEO - जबलपुर में महिलाओं का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14955552-1064-14955552-1649340451490.jpg)
जबलपुर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का शराबबंदी इफेक्ट लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराबबंदी को लेकर अपनी बातें जनता के सामने रख दी हों, पर अब प्रदेश की महिलाएं शराबबंदी को लेकर सड़कों पर उतर आई हैं. शहर के बाद अब गांव की महिलाएं भी आक्रोशित हो गई हैं. महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर अपने हाथों में लाठी डंडे थाम लिए हैं. आज गंगाई-बरखेड़ा गांव स्थित शराब दुकान पर सैकड़ों महिलाएं अपने हाथ पर लाठी-डंडे लेकर पहुंची और उन्होंने शराब दुकान संचालक को पहले हिदायत दी कि जल्द से जल्द इस शराब दुकान को बंद करवा दी जाए अन्यथा इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा,महिलाओं की बात को शराब दुकान संचालक ने अनसुना कर दिया और उसके बाद हाथ में ली महिलाओं ने डंडे लिए और वह कर दिखाया जिसका की शराब दुकान संचालक ने कभी अनुमान ही नहीं लगाया होगा. (women protest for sharabbandi in jabalpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST