मुंबई में ईशान ने किया MP का नाम रोशन, एयर पिस्टल चैंपियनशिप में लहराया परचम - मुंबई ने फहराई एयर पिस्टल चैंपियनशिप
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। जिले के नैनपुर के वार्ड क्रमांक 15 के व्यापारी नरेश श्रीवास्तव के बेटे ईशान श्रीवास्तव ने निशानेबाजी में अपना परचम लहराया है. ईशान ने 9th वेस्ट जॉन शूटिंग चैंपियनशिप पिस्टल इवेंट में जीत हासिल की है. ईशान ने मुंबई में 19 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक हुई आयोजित चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ईशान श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई नैनपुर में की है. कक्षा बारहवीं के बाद नीट की पढ़ाई के लिए वे कोटा में रह रहे थे. कोटा में पढ़ाई के दौरान उन्होंने शूटिंग करने की इच्छा जागृत हुई, जिसके बाद वे इसमें शामिल हो गए. ईशान एयर पिस्टल चैंपियनशिप मुंबई में आयोजन प्रतियोगिता में भाग लिए. जहां उन्होंने जीत हासिल की. ईशान ने चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना कब्जा जमाया. इसमें 400 पॉइंट में 382 पॉइंट प्राप्त कर ईशान श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश के साथ खुद और अपने परिवार का नाम रोशन किया. mandla ishaan won prize in shooting, mumbai hoisted air pistol championship