मुंबई से बनारस की ओर जा रहे कंटेनर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई फोरलेन हाईवे पर एक कंटेनर में अचानक आग लग गई. आग लगने से कंटेनर में रखा सारा सामान जलाकर खाक हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. बस्ती उत्तरप्रदेश के रहने वाले कंटेनर चालक संदीप चौहान ने बताया कि वह मुंबई से बनारस की ओर कंटेनर में गृहस्थी का सामान भरकर निकला था. कंटेनर जब पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो आग की चपेट में आ गया. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कंटेनर को अपने आगोश में ले लिया. फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन कंटेनर में रखी मोटरसाइकिल, सायकिल, टीवी, कूलर से लेकर फ्रिज तक जल कर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि गृहस्थी के सामान में रखी बैटरी से उठी चिंगारी की वजह से आग भड़की. (Fire broke out in container in shivpuri)