देवास में चलती कार में लगी आग, गाड़ी में बैठी महिला जिंदा जली, व्यक्ति ने बाहर निकल खुद की बचाई जान - देवास में कार में बैठी महिला जिंदा जली
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के भोरासा के ग्राम महुडी में अज्ञात कारणों से टाटा नैनो गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने से गाड़ी में बैठे महिला और पुरुष बुरी तरह झुलस गए. हादसे के दौरान व्यक्ति जैसे तैसे बाहर निकल गया, लेकिन महिला कार में ही फंसी रही, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. राहगिरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार में बैठी महिला तब तक जल चुकी थी. देखें कार में लगी आग का वीडियो, (dewas fire in moving car) (woman sitting in car burnt alive in dewas) (dewas burning car video)