Betul Women Assaulting: महिला पार्षद के साथ मारपीट और नगर परिषद अध्यक्ष से झूमाझटकी, Video Viral - बैतूल नगर पार्षद की लड़ाई वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल से महिलाओं के मारपीट का दो वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में नगर परिषद शाहपुर की महिला पार्षद से सरेआम मारपीट की जा रही है. तो वहीं दूसरे वीडियो में नगर अध्यक्ष की कॉलर पकड़ कर झूमाझटकी किए जाने का मामला सामने आया है. इस वीडियो में जिस महिला के साथ मारपीट हो रही है, वो शाहपुर के वार्ड नंबर 3 की पार्षद नीतू गुप्ता हैं. पड़ोसियों से मकान निर्माण और गली को लेकर हुए विवाद के बाद उनके साथ मारपीट हुई है. कुछ महिलाएं पार्षद को जमीन पर लिटाकर मारपीट कर रही हैं. दूसरी तरफ पार्षद के पक्ष से भी कुछ लोग दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस मामले में एसडीओपी पल्लवी गौर का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत आई है. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. Betul Women Assaulting, Betul City Councilor Fighting Video
Last Updated : Sep 5, 2022, 10:34 PM IST