ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... Shyam Shah Medical College के छात्रों ने दिवंगत दोस्त की याद में बनाया Garden - दिवंगत दोस्त के लिए छात्रों ने बनाया गार्डन
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। Shyam Shah Medical College में 2016 बैच के छात्रों ने अपने दोस्त की याद में कॉलेज परिसर में रौनक उपवन बनवा दिया. दरअसल खरगौन निवासी डॉ. रौनक भंडारी दो माह पहले पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरन रोनक की पानी में डुबने से मौत हो गई थी. डॉ. रौनक भंडारी की याद में 2016 बैच के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के सहयोग से कॉलेज परिसर में अपने साथी डॉ. रौनक भंडारी की स्मृति में रौनक उपवन की स्थापना की. दोस्तों और कॉलेज द्वारा बनाए गए इस उपवन से रौनक भंडारी हमेशा के लिए अमर हो गए.