साहब हमें बचा लो... लेबर माफिया के चंगुल से भागे मजदूर, बताई पूरी व्यथा, देखें Video - शिवपुरी लेबर माफिया
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में इन दिनों लेबर माफिया सक्रिय हैं. जिसके टारगेट पर बेरोजगारी की मार झेल रहे गरीब आदिवासी परिवार भी हैं. इन परिवारों को यह लेबर माफिया सॉफ्ट टारगेट मान रहा है. यहां मजदूरों को लालच देकर अन्य प्रांतों में ले जाकर बंदुआ मजदूरों की तरह कार्य करवाया जाता है. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम डबिया से सामने आया है. जहां करीब चार दर्जन मजदूरों को पहले इंदौर में गन्ने की फैक्ट्रियों में मजदूरी का झांसा देकर ट्रक में बैठाया, फिर उन्हें तिरपाल से ट्रक में ढंककर लेबर माफिया महाराष्ट्र बॉर्डर पर ले गए. यह सब जानकारी भागकर निकले मजदूरों ने एक वीडियो के माध्यम से दी है.