खंडवा में स्ट्रीट डॉग को बचाने में बेकाबू हुई कार, आग में जलकर हुई खाक - KHANDWA CAR CAUGHT FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
खंडवा: इंदौर रोड पर एक भीषण हादसा हुआ है. स्ट्रीट डॉग को बचाने में कार पेड़ से टकरा गई. कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है. घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. इंदौर निवासी कुरबान अली कार से चार लोगों के साथ अमरावती जा रहे थे. इस बीच इंदौर रोड पर छोटी छैगांव के पास तेज रफ्तार कार के सामने एक स्ट्रीट डॉग आ गया. डॉग को बचाने के चक्कर में चालक से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे के पेड़ से टकरा गई. कार सवार कुछ समझ पाते तब तक कार में आग लग गई. यह देख सवार जैसे-तैसे कार से निकलकर भागे. कुछ ही देर में कार आग की लपटों से घिर गई. कार के पेड़ से टकराने की आवाज सुन ग्रामीण हैरान हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.