कान्हा के जंगल में दंगल, पर्यटकों के सामने दो बाघों में भयंकर युद्ध, वीडियो में देखें कौन जीता - MANDLA KANHA NATIONAL PARK
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
मंडला: मंडला में स्थित सुप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में बाघों की लड़ाई से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह मनमोहक नजारा सरही जोन का है. जहां दो बाघ आपस में लड़ते दहाड़ते नजर आ रहे हैं. ये दोनों बाघ 159 और 147 हैं. दोनों जंगल के अंदर जाते वक्त अचानक लड़ने लगते हैं और आगे साथ साथ चलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बाघों के स्वभाव की बात की जाए तो ऐसे नजारे तभी दिखाई देते हैं जब किसी एक बाघ को अपने क्षेत्र में अकेले रहना होता है. बाघों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि, कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. वहीं इस सर्द मौसम में बाघों के भी दीदार हो रहे हैं.