छतरपुर: सिक्किम के प्रणामी संप्रदाय की एक टोली बागेश्वर धाम पहुंची. टोली के सभी सदस्य प्रथम बार बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. सिक्किम से आए हुए सभी सदस्यों ने बागेश्वर सरकार को आज तक सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ही देखा था. रविवार को सभी ने धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और सिक्किम में भी बागेश्वर मंडल बनाने का उनसे आग्रह किया. साथ ही बागेश्वर सरकार से सिक्किम आने का अनुरोध किया. वहीं पंडित धीरेंद्र ने सभी को कन्या विवाह में आने का निमंत्रण दिया.
सिक्किम से आए भक्त पहुंचे बागेश्वर धाम
बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम में दुनिया भर की जानी मानी हस्तियों के साथ आम लोग अपनी मनोकामना मांगने आते हैं. मान्यता है कि जो भी लोग सच्ची भक्ति श्रद्धा से बाबा बागेश्वर के धाम में मनोकामना मांगता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है. सिक्किम के प्रणामी संप्रदाय की एक टोली बागेश्वर धाम पहुंची. टोली के सभी सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर मनोकामना मांगी. इसके बाद उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया.
बागेश्वर सरकार से मिलकर हुए खुश
सिक्किम के प्रणामी संप्रदाय की टोली ने बाबा से काफी देर तक सत्संग किया. इस दौरान उन लोगों ने धाम की महिमा के बारे में जानकारी ली. सिक्किम से आये लोगों ने बताया, "हम पन्ना धाम आये थे. हम लोग बागेश्वर धाम की महिमा के बारे में हमेशा सोशल मीडिया पर देखते और सुनते रहते थे. आज बाबा ने मनोकामना पूरी कर दी और साक्षात दर्शन हो गए. हम और हमारी टीम बहुत खुश है.''
- IPL का ये धुरंधर ऑलराउंडर पहुंचा बागेश्वर धाम की शरण में, दूर हुए सारे असमंजस
- लंदन से लौटे बाबा बागेश्वर, जानिए-कब तक रहेंगे धाम में, इस सप्ताह के पूरे कार्यक्रम
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया न्यौता
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सिक्किम से आए प्रणामी संप्रदाय से लोगों को फरवरी 2025 में होने वाले 251 कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया. वहीं, बागेश्वर धाम आए सिक्किम के प्रणामी संप्रदाय के धुरबा अधिकारी ने कहा, "मैं बागेश्वर धाम को सोशल मीडिया पर देखता था और धाम पर आने की बहुत इच्छा थी. बागेश्वर बाबा से मिलकर बहुत अच्छा लगा है. हम लोग भी सिक्किम में बागेश्वर मंडल बनायेगे."