बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर खकनार थाना क्षेत्र के पाचौरी गांव में पुलिस ने अवैध हथियारों के बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसी कड़ी में खकनार थाना प्रभारी ने फिल्म पुष्पा 2 की तर्ज पर 24 पुलिसकर्मियों की टीम को मजदूरों के भेष में पिकअप वाहन में बैठाकर ले गए. इसके बाद पाचौरी गांव में पहुंचते ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किए
बता दें कि मंगलवार देर शाम को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में खकनार थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. फिल्मी स्टाइल अपनाकर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 देसी पिस्टल, 6 अधूरे देसी पिस्टल, 5 सांचे, 9 मैग्जीन, गलैंडर सहित अन्य सामान जब्त किया है. उन्होंने अवैध हथियारों के जखीरे सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से आठ अवैध देशी पिस्टल, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल, पांच पिस्टल सांचे, नौ मैगजीन, तीन मैगजीन सांचे सहित हथियार बनाने का सामान जब्त कर लिया है. इस जब्त हथियारों व सामग्री की कीमत 206750 रुपये बताई गई है.
- अनूपपुर में वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, हथियार के साथ 7 शिकारी गिरफ्तार
- मुरैना में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक, आदेश के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
इस कार्रवाई में एक फरार आरोपी प्यारसिंह भी पकड़ाया है. यह आरोपी खरगोन जिले के बिस्तान क्षेत्र के गारी गांव का निवासी है. इसके खिलाफ पहले से ही खरगोन जिले में आर्म्स एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं. इस बड़ी कार्रवाई में टीआई अभिषेक जाधव, एसआई शिवपाल सरयाम, रामेश्वर बकोरिया, एएसआई अशोक चौहान सहित कई शामिल रहे.