ETV Bharat / bharat

क्या पूजा खेडकर के घर पर पुलिस गई थी? अग्रिम जमानत खारिज, किसी भी समय हो सकती हैं गिरफ्तार! - PUJA KHEDKAR CASE

ऐसी खबर है कि, पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के घर पर गई थी. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है.

Puja Khedkar
पूजा खेडकर (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2024, 8:36 PM IST

पुणे: पूर्व ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर एक बार फ‍िर से सुर्खियों में हैं. दो दिन पहले दिल्‍ली हाईकोर्ट ने खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

खबरों के मुताबिक, पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. इस बीच चर्चा है कि, पुणे पुलिस ने बुधवार को उनके बाणेर स्थित आवास पर पहुंची थी. हालांकि पुलिस बल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी टीम वहां नहीं गई है. पुणे जिले में प्रोबेशनरी सहायक जिला कलेक्टर रहीं पूजा खेडकर ने कथित तौर पर विकलांगता का प्रमाण पत्र दिखाकर यूपीएससी परीक्षा पास की और फिर छह बार मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाए जाने के बाद भी अनुपस्थित रहीं.

इतना ही नहीं, उनके पास भारी संपत्ति होने के बावजूद आईएएस के लिए दिया जाने वाला नॉन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र भी है. आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को लेकर मामला सामने आने के बाद आयोग ने प्रशासनिक सेवा से उनका चयन रद्द कर दिया था और आयोग द्वारा दी गई शिकायत पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद खेडकर ने पटियाला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था. हालांकि, उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी.

उसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी. आज जब पूजा खेडकर के घर पुणे पुलिस के जाने की बात सामने आई तो पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुणे पुलिस ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि, इसके बावजूद भी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अंतरिम सुरक्षा भी रद्द

पुणे: पूर्व ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर एक बार फ‍िर से सुर्खियों में हैं. दो दिन पहले दिल्‍ली हाईकोर्ट ने खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

खबरों के मुताबिक, पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. इस बीच चर्चा है कि, पुणे पुलिस ने बुधवार को उनके बाणेर स्थित आवास पर पहुंची थी. हालांकि पुलिस बल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी टीम वहां नहीं गई है. पुणे जिले में प्रोबेशनरी सहायक जिला कलेक्टर रहीं पूजा खेडकर ने कथित तौर पर विकलांगता का प्रमाण पत्र दिखाकर यूपीएससी परीक्षा पास की और फिर छह बार मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाए जाने के बाद भी अनुपस्थित रहीं.

इतना ही नहीं, उनके पास भारी संपत्ति होने के बावजूद आईएएस के लिए दिया जाने वाला नॉन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र भी है. आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को लेकर मामला सामने आने के बाद आयोग ने प्रशासनिक सेवा से उनका चयन रद्द कर दिया था और आयोग द्वारा दी गई शिकायत पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद खेडकर ने पटियाला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था. हालांकि, उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी.

उसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी. आज जब पूजा खेडकर के घर पुणे पुलिस के जाने की बात सामने आई तो पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुणे पुलिस ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि, इसके बावजूद भी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अंतरिम सुरक्षा भी रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.