ETV Bharat / bharat

गोवा के कलंगुट समुद्र तट के निकट नौका पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 20 को बचाया - BOAT CAPSIZES BEACH IN GOA

उत्तरी गोवा के कलंगुट समुद्र तट के पास पर्यटकों से भरी एक नौका पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Boat capsized near Calangute beach in Goa
गोवा के कलंगुट समुद्र तट के निकट नौका पलटी (IANS)
author img

By PTI

Published : 12 hours ago

पणजी : उत्तरी गोवा के कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में बुधवार को पर्यटकों को ले जा रही एक नौका पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. नौका में सवार 20 अन्य को बचा लिया गया.

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘नौका पलटने से 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.’’

उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी ने जीवन रक्षक जैकेट पहनी थी. यात्रियों में छह माह के बच्चे समेत महिलाएं भी शामिल थीं.

सरकार द्वारा नियुक्त जीवनरक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ के प्रवक्ता ने बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग 60 मीटर दूर पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री समुद्र में गिर गए.

उन्होंने बताया कि नौका में महाराष्ट्र के खेड़ के एक परिवार के 13 लोग भी सवार थे. नाव को पलटते देख ‘दृष्टि मरीन’ के एक कर्मचारी ने मदद को लेकर तत्काल कदम उठाए. उन्होंने बताया, ‘‘कुल 18 जीवनरक्षक कर्मी यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे और उन्हें सुरक्षित किनारे पर ले आए.’’

प्रवक्ता ने बताया कि घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया. उन्होंने बताया कि 20 यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बचाए गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल है जिनकी उम्र छह और सात वर्ष है.

इस संबंध में लाइफगार्ड इंचार्ज, संजय यादव ने कहा, "... कलंगुट बीच पर एक नाव पलट गई. हमने इस घटना में 13 लोगों को बचाया. उन्होंने बताया कि हमें लोगों की सही संख्या नहीं पता है, लेकिन नाव के नीचे फंसे एक ही परिवार के लगभग 6 लोग गंभीर स्थिति में थे. हमें घटना का कारण नहीं पता है. उन 6 लोगों में से एक की मौत हो गई है."

ये भी पढ़ें- मुंबई तट के पास नौका हादसा, तीन नौसैनिक समेत 13 की मौत, 101 लोगों को बचाया गया, राष्ट्रपति व पीएम ने जताया दुख

पणजी : उत्तरी गोवा के कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में बुधवार को पर्यटकों को ले जा रही एक नौका पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. नौका में सवार 20 अन्य को बचा लिया गया.

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘नौका पलटने से 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.’’

उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी ने जीवन रक्षक जैकेट पहनी थी. यात्रियों में छह माह के बच्चे समेत महिलाएं भी शामिल थीं.

सरकार द्वारा नियुक्त जीवनरक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ के प्रवक्ता ने बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग 60 मीटर दूर पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री समुद्र में गिर गए.

उन्होंने बताया कि नौका में महाराष्ट्र के खेड़ के एक परिवार के 13 लोग भी सवार थे. नाव को पलटते देख ‘दृष्टि मरीन’ के एक कर्मचारी ने मदद को लेकर तत्काल कदम उठाए. उन्होंने बताया, ‘‘कुल 18 जीवनरक्षक कर्मी यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे और उन्हें सुरक्षित किनारे पर ले आए.’’

प्रवक्ता ने बताया कि घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया. उन्होंने बताया कि 20 यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बचाए गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल है जिनकी उम्र छह और सात वर्ष है.

इस संबंध में लाइफगार्ड इंचार्ज, संजय यादव ने कहा, "... कलंगुट बीच पर एक नाव पलट गई. हमने इस घटना में 13 लोगों को बचाया. उन्होंने बताया कि हमें लोगों की सही संख्या नहीं पता है, लेकिन नाव के नीचे फंसे एक ही परिवार के लगभग 6 लोग गंभीर स्थिति में थे. हमें घटना का कारण नहीं पता है. उन 6 लोगों में से एक की मौत हो गई है."

ये भी पढ़ें- मुंबई तट के पास नौका हादसा, तीन नौसैनिक समेत 13 की मौत, 101 लोगों को बचाया गया, राष्ट्रपति व पीएम ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.