'किसान संघर्ष पदयात्रा' को लेकर आयोजित बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेसी, देखें Video - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कांग्रेस पर हमेशा से ही अनुशासनहीनता के आरोप लगते रहे हैं. एक और वाक्या शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां मंगलवार दोपहर को किसान संघर्ष पदयात्रा की तैयारी बैठक में कार्यकर्ता किसी बात पर आपस में भिड़ गए. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कार्यकर्ताओं के बीच गाली-गलौज से लेकर मारपीट तक हो गई. बताया जा रहा है कि पोहरी रेस्ट हाऊस में आयोजित इस बैठक में सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवांश जैमिनी, अखिल शर्मा और पोहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आफाक अंसारी, संजीव शर्मा के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी थी. धीरे-धीरे दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. हैरानी की बात तो यह थी कि सब कुछ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश शर्मा की मौजूदगी में होता रहा. बाद में अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर मामले को शांत कराया. लेकिन विवाद का वीडियो पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.