रीवा : मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बीते 3 दिन से फंसे वाहनों का अब आगे बढ़ना शुरू हो गया है. रीवा के आगे चाकघाट-प्रयागराज बॉर्डर पर हाइवे से अब सुकूनभरी खबरें आने लगी हैं. महाजाम खुलने के बाद वाहन धीरे-धीरे प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होने लगे हैं. वाहनो की आवाजाही होने से भारी परेशानियां झेल रहे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है. इस दौरान पूरे रूट पर प्रशासन व पुलिस अफसरों की टीमें तैनात हैं, जो वाहनों को धीरे-धीरे निकाल रही हैं.
रीवा से चाकघाट तक मेडिकल स्टाफ भी तैनात
पूरे रूट पर मेडिकल स्टाफ भी मुस्तैद है. जिला प्रशासन ने समाजसेवियों के साथ मिलकर यात्रियों के खाने-पीने का इंतजाम किया. इसके अलावा यात्रियों के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाईं. रीवा से चाकघाट के बीच 13 होल्डिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. रीवा से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले वाहनों को इन्ही होल्डिंग प्वाइंट पर रोका जा रहा है. इसके बाद धीरे-धीरे करके वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा है. रीवा प्रशासन का कहना है ये होल्डिंग पॉइंट यात्रियों की सुविधाओं के लिए हैं, ताकि चाकघाट बॉर्डर पहुंचने के बाद जाम के स्थिति निर्मित न हो. रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया "बॉर्डर एरिया से लगातार वाहन प्रयागराज की ओर जा रहे हैं. अब जाम जैसी कोई स्थिति नही है."
![REWA TRAFFIC JAM CLEARED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23519018_a_aspera.jpg)
![REWA TRAFFIC JAM CLEARED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/mp-rew-01-mahakumbh-jam-update-photo-mp10040jpg_11022025122340_1102f_1739256820_361.jpg)
- महाकुंभ में ट्रैफिक का महा रिकॉर्ड, दुनिया में 12 दिन का महाजाम तो यूपी एमपी चंद दिनों में करेंगे रिकॉर्ड ब्रेक
- इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, महाकुंभ का महाजाम प्रयागराज से रीवा जबलपुर तक
प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठनों ने की श्रद्धालुओं की मदद
बता दें कि इस महाजाम को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अफसरों की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यात्रियों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए रीवा व सतना के जिला व पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए. इसका असर ये हुआ कि प्रशासन ने रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को खाने-पीने का इंतजाम किया. इसके अलावा श्रद्धालुओं के रुकने का भी इंतजाम किया. स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा को लेकर भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ और बेहतर कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
![REWA TRAFFIC JAM CLEARED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23519018_e_aspera.jpg)
![REWA TRAFFIC JAM CLEARED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23519018_r_aspera.jpg)