Video: ये सांभर तो बड़ा ही शरारती है, सड़क पर गाड़ियों से रेस लगाता है और अठखेलियां भी करता है - जंगली जानवर
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भोपाल के पॉश इलाके कोहेफ़िज़ा में सांभर का सड़क पर छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सांभर सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों से रेस लगा रहा है. लोग इस नजारे को देखकर चौंक गए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. बाद में लोगों ने इस वीडियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डाल दिया. वीडियो को लोग खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शाम को राजधानी भोपाल की सड़कों पर अचानक एक सांभर सड़क पर दौड़ता और अठखेलियां करता देखा गया, जिसका वीडियो राहगीरों ने बना लिया था. वीडियो के आधार पर वन विहार की टीम इस सांभर की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सांभर के कानों में GPS लगा हुआ है.