मां कंकाली के दरबार में हुआ विशाल गरबा नृत्य का आयोजन, देखें वीडियो - काली कंकाली माता का मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिले के गुदावल में स्थित प्राचीन देवी धाम काली कंकाली माता का मंदिर है, यहां मां की दुर्लभ मूर्ति है जिसमें मां कंकाली की गर्दन टेढ़ी रहती है. यहां लोगों की ऐसी मान्यता है कि मां की टेढ़ी गर्दन आठवीं के दिन कुछ मिनट के लिए सीधी होती है. वहीं यहां आज मां को चुनरी माता को चढ़ाई गई और साथ ही विशाल गरबा नृत्य का आयोजन भी किया गया, बता दें कि यह जिले में एकमात्र ऐसा गरबा हुआ है जिसमें 25 हजार से अधिक दर्शकों ने आनंद लिया.