मां ने बेटी का किया अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Mother kidnapped her daughter

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 4, 2021, 9:04 PM IST

इंदौर। जिले की चंदन नगर थाना क्षेत्र से एक 7 साल की बच्ची अचानक गायब हो गई. मामले की जानकारी लगते ही चंदननगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को विभिन्न जानकारियां हाथ लगी. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में बच्ची की मां को ही गिरफ्तार किया है. दरअसल चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. कि उनकी 7 वर्ष की नातिन कहीं गुम हो गई है. पुलिस ने प्राथमिकता से प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. जिसमें यह बात सामने आई कि बच्ची की मां ही उसका अपहरण कर सकती है. परिजनों की निशानदेही पर जब बच्ची की मां के घर बड़वाह में दबिश दी गई. तो बच्ची वहां सकुशल मिल गई. पुलिस के मुताबिक बच्ची अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती, जिसे वह जबरदस्ती रख रही थी. वहीं बच्ची के अपहरण करने में मामले में पुलिस ने उसकी मां को गिरफ्तार किया है. बच्ची की मां के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.