दिन में तीन रूप में होते हैं मां एकवीरा के दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले के बदनावर का प्राचीन एकविरा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है. नवरात्रि में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिये पहुंचते हैं. यहां 5 फीट ऊंची प्रतिमा चमत्कारी है. जो कि दिन में तीन रूप में दर्शन देती है. सुबह के समय बाल्यकाल, दोपहर में काली और शाम को मां जगदंबा के रूप में दर्शन होते हैं. मंदिर परिसर में पश्चिममुखी गणेशजी, भगवान भोलेनाथ, काल भैरव व शीतला माता विराजित है. यहां महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात व दूरदराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.