इंदौर: सनातनी विधायक के नाम से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की 5 कॉलोनियों का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने अपनी ओर से सुझाए गए कॉलोनियों के नए नामों की लिस्ट महापौर को भेज दी है. लिस्ट में ज्यादातर समुदाय विशेष की कॉलोनियों का नाम बदलने का सुझाव है. माना जा रहा है कि नगर निगम की अगली बैठक में इन नामों पर मुहर भी लग सकती है.
महापौर को भेजी नए नामों की लिस्ट
देश में पिछले दिनों में कई शहरों के नाम बदले गए. अब इंदौर-3 के युवा विधायक गोलू शुक्ला ने शहर की 5 कॉलोनियों के नाम बदलने का सुझाव दिया है. उन्होंने इसके लिए महापौर को चिठ्ठी लिखी है, उस चिट्ठी में अधिकांश नाम मुस्लिम कॉलोनियों के हैं, जिनमें उनके क्षेत्र के मियां भाई की चाल का नामकरण श्री राम नगर करने का अनुरोध किया गया है. इसी प्रकार फिरोज गांधी नगर को जय मल्हार नगर. इंदौर शहर में खातीपुरा नाम से दो कॉलोनी हैं, इसमें से एक का नाम रघुनतपुरम जबकि जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर करने का अनुरोध किया गया है.
नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
विधायक गोलू शुक्ला का कहना है कि "इंदौर में जहां हाथी पाले जाते थे, उसका नाम भी हाथी पाल से बदलकर बजरंग सेतु करने का अनुरोध किया गया है." यह पहला मौका है जब एक साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन कॉलोनियों के नाम एक साथ बदलने का प्रस्ताव किसी विधायक द्वारा स्थानीय नगर निगम को दिया गया है. माना जा रहा है कि विधायक के प्रस्ताव के बाद नगर निगम इसे परिषद की बैठक में रखने के बाद इन नामों पर अपनी मुहर लगा सकती है. हालांकि मामला चर्चा में आने के बाद दूसरे पक्ष द्वारा विरोध की आशंका है, लेकिन अभी तक किसी ने इस पर आपत्ति नहीं जताई है.
- नए साल पर इंदौर वासियों को मिलेगा गिफ्ट, इन राज्यों का सफर करना होगा आसान
- पार्षद ने निगम कर्मचारी को भर भरकर दी गालियां, पुलिस के हाथ लगी वॉइस रिकॉर्डिंग
खुद को मानते हैं सनातनी विधायक
गोलू शुक्ला इंदौर-1 से विधायक हैं. उनकी छवि हिंदूवादी सनातनी नेता की है. गोलू शुक्ला अपनी कावड़ यात्रा को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, जो श्रावण मास में ओंकारेश्वर से लेकर महाकाल मंदिर तक निकलती है. वे इस कावड़ यात्रा में शामिल होकर पैदल ओंकारेश्वर से महाकाल मंदिर पहुंचते हैं. गोलू शुक्ला को इंदौर-3 से टिकट मिला था. जहां वे चुनाव जीतकर विधायक बने. अब वे अपने इस हिंदूवादी फैसले के बाद फिर चर्चा में है.