लोकल से वोकल वाली दिवाली, भिंड के बाजारों में स्वदेशी सजावट के सामानों की भरमार - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड के दिवाली बाजार में स्वदेशी सामानों की भरमार दिख रही है. दिवाली पर बिकने वाले सजावट के सामानों में इसबार चाइनीज चीजों की डिमांड कम है. लोकल को वोकल बनाने के उद्देश्य से लोकल सामानों को महत्व दिया जा रहा है. लोग भी लोकल सामानों को पसंद कर रहे हैं. दुकानदार भी खुश हैं, सजावट के सामानों की अच्छी मांग होने के कारण उन्हें बेहतर मुनाफे की उम्मीद है.