विधायक की पहल: बीच चौहारे पर बनाया वैक्सीनेशन सेंटर, खुद संभाली पंजीयन की व्यवस्था, देखें वीडियो - कटनी अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। त्योहारों के सीजन में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए भाजपा विधायक संदीप जयसवाल ने अनोखी पहल की है. उन्होंने शहर के व्यस्त चौराहे पर ही वैक्सीनेशन सेंटर खुलवा दिया. इतना ही नहीं विधायक खुद इस सेंटर पर पंजीयन की व्यवस्था संभाल रहे है. विधायत जयसवाल का कहना है कि त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग शहर के बाजारों में खरीदी करने आ रहे हैं. लोगों को टीकाकरण की सुविधा वहीं उपलब्ध हो सके इसको लेकर कलेक्टर के माध्यम से सुभाष चौक में टीकाकरण केंद्र शुरू कराया गया है. विधायक ने वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठकर लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.