गाजे-बाजे के साथ मां भगवती को दी गई भावभीनी विदाई - आकर्षण का केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
डिंडोरी। जिले के शहपुरा के सभी गांवों में पुरानी परंपरा के अनुसार एकादशी पर मां दुर्गा की सभी मूर्तियों का उत्साह के साथ भक्तों ने चल समारोह निकाला. नवरात्रि में माता की भक्ति में लीन भक्तों ने ढोल- धमाके और गाजे-बाजे के साथ मां भगवती को भावभीनी विदाई दी. सभी मूर्तियां गांव की हर गलियों से निकली, जहां पर ग्रामवासियों ने श्रीफल, फूल और दीप जलाकर स्वागत किया. इस दौरान भाव खेलते पंडा और बरुआ खप्पर आकर्षण का केंद्र रही.