देवास में कचरा वाहन चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी - कचरा वाहन चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6062175-thumbnail-3x2-min.jpg)
देवास। नगर निगम में वेतन नहीं मिलने पर डोर टू डोर वार्डों में कचरा एकत्रित करने वाले, निगम कचरा वाहन चालकों ने काम बंद कर हड़ताल शुरु कर दी है. आज उनकी हड़ताल का दूसरा दिन है. सभी चालक पुराने परिवहन कार्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं. चालकों का कहना है था कि पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है. इस कारण शहर के वार्डों में कचरा वाहन नहीं पहुंचेंगे. देवास नगर निगम द्वारा सफाई को लेकर अलग-अलग उपकरण के लिए खर्चा किया जा रहा है. निगम के कर्मचारियों का कहना है कि जब सफाई कर्मियों की हड़ताल के विषय में आयुक्त से पूछा तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने बिल प्रस्तुत नहीं किया, पूर्व में नगर निगम का बजट भी बिगड़ा हुआ था. प्रबल ऑडिट शाखा तक आ गया है. हम तुरंत ही इस समस्या का निराकरण करेंगे.