मवेशियों के बाड़े में लगी आग, एक युवक समेत कई जानवर घायल - Vijaypur town sp
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11218664-833-11218664-1617124913202.jpg)
विजयपुर। जिले के विजयपुर कस्बे में मंगलवार को अचानक दो अलग-अलग जगहों पर मवेशियों के बाड़े में आग लग गई. आग लगने से मवेशियों के छप्पर जलकर खाक हो गए हैं. हालांकि इस आग को बुझाने के लिए नगर के लोग दमकल वाहनों के साथ कोशिश में लगे हुए हैं. आग विजयपुर नगर के वार्ड 5 और गोहटा रोड पर लगी है. आग बुझाने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कई जानवर भी घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 9 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.